सिवनी। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर मे महासमाधि धारपरम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज द्वारा दीक्षित परम पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महामुनिराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य परम पूज्य मुनिश्री धर्मसागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि श्री भावसागर जी महाराज के सानिध्य में शनिवार को प्रातः काल की बेला में मांगलिक क्रियाएँ संपन्न हुईं। मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज का केशलोंच संपन्न हुआ,दोपहर में नंदीश्वर विधान चल रहा है। इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री भाव सागर जी महाराज ने कहा कि भक्ति के अनेक रूप होते है , भक्ति के माध्यम से बीमारिया भी ठीक हो जाती है ।
कमेटी ने बताया कि चातुर्मास स्थापना भक्ति पाठ 9 जुलाई बुधवार को ,गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई गुरुवार को प्रातः 8 बजे आचार्य श्री की विशेष पूजन के साथ वीरशासन जयंती 11 जुलाई शुक्रवार कोप्रातः 8 बजे चातुर्मास कलश स्थापना महोत्सव 12 जुलाई शनिवार को दोपहर 1बजे से राशि लॉन ,बारापत्थर में सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में भारत के कई नगरों से लोग शामिल होंगे, परम पूज्य मुनि श्री भाव सागर जी महाराज का 22 वाँ मुनि दीक्षा दिवस महोत्सव एवं भगवान श्री नेमिनाथ जी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव 30 जुलाई को मनाया जाएगा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।