Breaking
15 Oct 2025, Wed

दो आरोपियों से चोरी के सोने चांदी के जेवर एवं नगदी जप्त

सिवनी। आलमारी का लाकर तोड कर सोने चांदी के जेवर एवं नगद पैसे चोरी करने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। आदेगांव पुलिस द्वारा घर मे घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं नगद पैसा चुराने बाले शतिर चोर को पकड़ने में एंव चोरी गये सोना चांदी के जेवरात जप्त करने मे आदेगांव पुलिस ने सफलता प्राप्त की।

प्रार्थी सतेन्द्र साहु ने रिपोर्ट दर्ज कराई की थी दिनांक 17 जून 25 को दोपहर करीब 2 बजे किसी अज्ञात व्यकित के व्दारा उनके मकान में घुसकर आलमारी का लाकर तोड कर सोने चांदी के जेवर एवं नगद पैसे चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 143/25 धारा 331 (3) 305 बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त घटनाओं का घटित करने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर मुखबिर लगाये गये गये एवं पूर्व में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों से पूछताछ की गई। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अधार पर संदेहीयो से पुछताछ की जिन्होने चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 02 जोड चांदी की पायल 02 नग चांदी के खुचना, 02 नग करधन चांदी का, वच्चे की 03 हाय चांदी की, 01 चुडा चांदी का 01 सोने का रानी हार. 01 सोने का छोटा हार.01 जोडी झुमकी सोने की नगदी करीब 4000 हजार रुपये बरामद किया गया।

पकड़े गए आरोपियों में शनिराम उर्फ बडडु यादव पिता बालकराम यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम केकडा थाना आदेगांव, मनोज उइके पिता सीताराम उइके उम्र 30 साल निवासी ग्राम केकडा थाना आदेगांव

उपनिरीक्षक पूजा चौकसे सउनि रविन्द्र पटैल सउनि रजनीकांत दुवे, सिराजो खान,  रमेश गोठिया, धमेन्द्र सरयाम, ज्योतेश्वर धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *