आज रात गांधी चौक के रोड डिवाइडर से फिर टकराई कार, यातायात सिग्नल ठप

सिवनी। नगर के मुख्य मार्ग बड़े मिशन स्कूल के सामने रानी दुर्गावती प्रतिमा से लगे मुख्य मार्ग के रोड डिवाइडर में रविवार की रात लगभग 10.15 बजे एक स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में कार रोड डिवाइडर से जा टकराई।

गौरतलब है कि इसी प्रकार की एक घटना बीते सप्ताह घटी थी। यहां पहले शनिवार की रात लगभग 8 बजे तेज रफ्तार से जा रही एक कार रोड डिवाइडर से टकरा गई। जिसके चलते कार क्रमांक MP 22 CA 1505 में सवार दो महिलाएं को चोटें आई थी। घायलों में एक महिला के सिर में ज्यादा चोट आई। वही आज रविवार को रात सवा दस बजे रोड डिवाइडर से एक कार जा टकराई। उक्त चौराहे पर ना तो यातायात सिग्नल काम कर रहे हैं और ना ही यातायात पुलिस की मौजूदगी रहती है। जिसके चलते यहां गांधी चौक में वाहन चालक बिना इंडिकेटर दिए व बिना हाथ दिए अपने छोटे बड़े वाहन को यहां से गुजरते हैं। जिसके चलते अन्य वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात 10:15 बजे पंजाब पासिंग एक सफेद रंग क्रमांक PB03L8888 की कार गांधी भवन के समीप मुख्य मार्ग के रोड डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें कार में सवार एक लगभग 10 साल के बच्चे के सिर में चोट आई है। जहां उसकी मां ने उपचार के लिए एक ऑटो में अपने पुत्र को बैठालकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उक्त घायल बालक का उपचार जारी है।

लोगों ने की मांग – वाहन चालकों व नागरिकों ने मांग की है कि शहर के मुख्य चौराहों पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके यातायात सिग्नल लगाए गए हैं। लेकिन वर्तमान में यह सभी सिग्नल पूरी तरह से बंद पड़े हैं। इन्हें शीघ्र चालू किया जाए।

शोभा की सुपारी बने यातायात सिग्नल – नगर के छिंदवाड़ा चौक, नगर पालिका चौराहे, गांधी भवन, जिला अस्पताल सहित अन्य कुछ चौराहों पर यातायात सिग्नल लगाए गए हैं। लेकिन शासन-प्रशासन की अनदेखी लापरवाही का नतीजा यह है कि मुख्य मार्ग में लगे यातायात सिग्नल कई वर्षों से बंद पड़े हैं जिनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है, जिसके कारण इन चौराहों पर आए दिन छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस और वह गंभीरता से ध्यान दें।

पहले की घटनाएं घायल महिलाएं

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *