सिवनी में खमरिया गांव के पास हादसा
सिवनी। अरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खमरिया गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ऑटो और स्कूटी में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ये घटना अरी थाना क्षेत्र के खमरिया गांव के पास की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोपहर तीन युवक स्कूटी (MP 22 SB 1427) पर सवार होकर रैयतवाड़ी गांव से अरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान खमरिया गांव के पास सामने से आ रहे ऑटो (MP 50 ZD 7679) से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में अविनाश भलावी निवासी नयेगांव (35), अरविंद भालेकर निवासी रैयतवाड़ी (26) और रोहित कुमरे निवासी रैयतवाड़ी 23 की मौत हो गई। अरी थाना प्रभारी आशीष खोपड़ागड़े ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।