शिक्षक को सबसे पहले अच्छा विद्यार्थी होना चाहिए- प्रो. चंदेलकर

सिवनी। शिक्षक होना सौभाग्य की बात है. शिक्षक बनना हमारे पूर्व जन्मों का पुण्य प्रताप होता है. अच्छा विद्यार्थी होना एक अच्छे शिक्षक की पहचान होती है. हमेशा इमानदारी से विद्यार्थियों के हित में काम करें, तब ही शिक्षक अपने समाज और देश को आगे बढ़ा सकते हैं. उक्त आशय के विचार उच्च शिक्षा विभाग, जबलपुर संभाग के नवनियुक्त अतिरिक्त संचालक प्रोफेसर पीआर चंदेलकर ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस सिवनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये. अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, जबलपुर संभाग के रूप में अपने पहले दौरे पर पधारे प्रोफेसर चंदेलकर ने पीजी कॉलेज में अध्ययन और अध्यापन व्यवस्था का जायजा लिया और महाविद्यालय को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिये.

जबलपुर संभाग में उच्च शिक्षा विभाग की गतिविधियों को सक्रिय करने और शासन द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकतम लाभ विद्यार्थियों को देने के लिए फेरबदल करते हुए शासन ने प्रोफेसर चंदेलकर को अतिरिक्त संचालक का जिम्मा सौंपा है. नियुक्ति आदेश के तहत प्रोफेसर चंदेलकर ने शुक्रवार को जबलपुर में अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा पद का कार्यभार ग्रहण किया. इसके पूर्व प्रोफेसर चंदेलकर बालाघाट और छिंदवाड़ा के पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस काॅलेज के प्राचार्य रह चुके हैं. प्राणी विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में ग्वालियर से शुरुआत करते हुए प्रोफेसर चंदेलकर ने एक दमदार और अनुशासनप्रिय शिक्षाविद् की छवि अर्जित की है.

कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर चंदेलकर ने एनसीसी के सी सर्टिफिकेट उत्तीर्ण कैडेट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किए । पीजी कॉलेज के सभी प्राध्यापकों और स्टाफ से परिचय भी प्राप्त किया. अतिरिक्त संचालक प्रोफेसर चंदेलकर ने कॉलेज परिसर के विद्या वन में पौधारोपण भी किया. कार्यक्रम के दौरान जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय, पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रविशंकर नाग, अमरवाड़ा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेश्राम, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. एसपी सिंह, एनसीसी अधिकारी डॉ.पवन वासनिक, लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश चौरासे समेत पीजी कॉलेज और लॉ कॉलेज के सभी प्रोफेसर्स, एनसीसी के कैडेट्स और स्टाफ उपस्थित रहे.

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *