Breaking
15 Oct 2025, Wed

गौवंश को क्रूरता पूर्वक ठूस-ठूसकर भरकर ले जाने वालों पर सिवनी पुलिस ने की कार्यवाही

सिवनी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मेहता द्वारा गौवंश तस्करी व अवैध परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी के निर्देशन, एसडीओपी महोदय लखनादौन के मार्गदर्शन में छपारा पुलिस द्वारा दिनांक 12.5.2025 को गौवंश तस्करो द्वारा मवेशियो को पिकअप क्रमांक MP 18 GA 2029 मे गौवंश को क्रूरता पूर्वक ठूस-ठूसकर भरकर लखनादौन तरफ से छपारा होकर नागपुर कत्लखाना लेकर जा रहे है की सूचना पर तत्काल रेड कार्यवाही करते हुए जबलपुर बायपास छपारा चौराहा पर नाकाबंदी कर लखनादौन से छपारा तरफ से आने वाले वाहनो की चैकिंग दौरान लखनादौन तरफ से पीकअप क्रमांक MP 18 GA 2029 का चालक पुलिस को देखकर अपने वाहन को खतरनाक तरीके से तेज रफ्तार में लहराते हुए चलाते लाया जिसे रोकने पर नही रूका एवं सिवनी तरफ भागने लगा जिसे पीछा कर बमुश्किल टाटा मोटर्स के आगे पुल के पास रोककर चैक किया गया जो पिकअप वाहन में 3 नग बैल गौवंश क्रुरता पूर्वक छोटी सी जगह में गौवंश ठूंस-ठूंसकर रस्सियों से बंधे हुये मिलें। आरोपियान राज राय पिता श्रीराम राय उम्र 23 वर्ष निवासी गाड़रवाडा खेड़ा थाना मुंगवानी जिला नरसिंहपुर एवं खेमचन्द गोंड पिता मनोहर गोंड उम्र 20 वर्ष निवासी गाड़रवाडा खेड़ा थाना मुंगवानी जिला नरसिंहपुर के कब्जे से पीकअप क्रमांक MP 18 GA 2029 मय 3 नग बैल गौवंश के जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1- राज राय पिता श्रीराम राय उम्र 23 वर्ष निवासी गाड़रवाडा खेड़ा थाना मुंगवानी जिला

नरसिंहपुर

2- खेमचन्द गोंड पिता मनोहर गोंड उम्र 20 वर्ष निवासी गाड़रवाडा खेड़ा थाना मुंगवानी जिला नरसिंहपुर

जप्त मसरूका –

(i) 3 नग गौवंश (बैल) कीमती 60,000/- रूपये

(ii) महिन्द्रा पीकअप वाहन क्रमांक MP 18 GA 2029 कीमती 4,50,000/- रूपये

सराहनीय कार्य –

निरीक्षक थाना प्रभारी छपारा खेमेन्द्र कुमार जैतवार, प्रआर देवीसिंह रघुवंशी, दशरू प्रसाद बघेल, आरक्षक गजानन्द वर्मा, राकेश सोनवाने, रामनरेश कैथवास।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मेहता द्वारा गौवंश तस्करी व अवैध परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी के निर्देशन, एसडीओपी महोदय लखनादौन के मार्गदर्शन में छपारा पुलिस द्वारा दिनांक 12.5.2025 को गौवंश तस्करो द्वारा मवेशियो को जायलो कार क्रमांक MH 04 GD 0822 मे गौवंश को क्रूरता पूर्वक ठूस-ठूसकर भरकर लखनादौन तरफ से छपारा होकर नागपुर कत्लखाना लेकर जा रहे है की सूचना पर तत्काल रेड कार्यवाही करते हुए जबलपुर बायपास छपारा चौराहा पर नाकाबंदी कर लखनादौन से छपारा तरफ से आने वाले वाहनो की चैकिंग दौरान लखनादौन तरफ से आ रही जायलो कार क्रमांक MH 04 GD 0822 का चालक पुलिस को देखकर अपने गाडी को खतरनाक तरीके से तेज रफ्तार में लहराते हुए चलाते चमारी रोड तरफ भागने लगा, जिसका पीछा करने पर चन्देनी गांव से जंगल किनारे खेत में उपरोक्त जायलो कार का चालक जायलो कार को खेत में खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर अपने अन्य साथीदारान के सहित जंगल तरफ भाग गया। उक्त जायलो कार क्रमांक MH 04 GD 0822 को चैक करने पर 04 नग गौवंश रस्सियों से बंधी हुई क्रुरता पूर्वक छोटी सी जगह में ठूंस-ठूंसकर एक दूसरे के ऊपर लदे जिनके सींग एवं पैर रस्सियों से जायलो कार के अन्दर बंधे पाए गए। उपरोक्त गौवंश एवं जायलो कार क्रमांक MH 04 GD 0822 मौके से जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जप्त मसरूका –

(i) कुल 4 नग गौवंश (गाय) कीमती 30,000/- रूपये

(ii) जायलो कार क्रमांक MH 04 GD 0822 कीमती 6,00,000/- रूपये

सराहनीय कार्य –

निरीक्षक थाना प्रभारी छपारा खेमेन्द्र कुमार जैतवार, प्रआर जयसिंह बघेल, सैनिक मिन्तुराम भलावी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *