सिवनी। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा सिवनी ने मेधावी छात्रों का सम्मान किया है। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ राष्ट्र हित शिक्षा हित छात्र हित एवं शिक्षका हित पर कार्य करता है। इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा सिवनी द्वारा जिले में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी श्रद्धा सनोडिया जिसने गृह विज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय में कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी माही यादव जिसमें कक्षा दसवीं में 96.4% कुमारी नेहाल बघेल जिसने कक्षा दसवीं में 93.4% तथा कुमारी कृपा बघेल कक्षा 12वीं में 89% अंक प्राप्त किया है। विद्यालय में पहुंचकर छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती आराधना राजपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती राजेश्वरी धुर्वे संघ के प्रांतीय शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रभारी विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष के अविनाश पाठक जिला सचिव संतोष सूर्यवंशी जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा हरि शंकर यादव, अजय यादव, बृजकिशोर शर्मा, विनोद त्रिवेदी, दीनदयाल अवधिया, उमेश यूके, सुशील भांगरे एवं संगठन के अनेक पदाधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षक श्रीमती रश्मि राय, राज किशोर दुबे, अनिल पलवार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छात्रों का सम्मान करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा भविष्य में इसी प्रकार जिले को गौरवान्वित करने का छात्रों ने संकल्प लिया।



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।