एक दर्जन से अधिक है कंप्यूटर, एक भी नहीं है ए.सी.
सिवनी। गर्मी के इस मौसम में जहां आमजन हलकान है, बढ़ते तापमान से पंखे, कूलर की हवा भी काम नहीं कर पा रही है वहीं पुलिस विभाग के क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) में रखें एक दो नहीं बल्कि लगभग 13 कंप्यूटर गर्म कमरों में खराब हो रहे हैं। महंगे उपकरणों में सुरक्षित जानकारियां भी गर्मी की भेंट चढ़ रही है। गर्मी की वजह से कंप्यूटर के गर्म होने से उसमें रखी जानकारियां, सूचनाओं आदि कंप्यूटर के हैंग होने से डाटा सुरक्षित नहीं रह पा रहा है।
एक दर्जन से अधिक हैं कंप्यूटर – आर आई ऑफिस के समीप सीसीटीएनएस का कार्यालय है। इस कार्यालय के एक बड़े हॉलनुमा कमरे में लगभग 13 कंप्यूटर हैं। इन कंप्यूटर को गर्मी से बचाने के लिए यहां एकमात्र वाटर कूलर ही लगा है। जिससे किसी तरह से हॉल को ठंडा रखा जाता है लेकिन बड़े हाल में एक कूलर की ठंडी हवा भी नाकाफी साबित हो रही है।
पहले होती थी ट्रेनिंग – क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) हॉल में अधिक संख्या में कंप्यूटर इसलिए रखे गए थे जिससे यहां पुलिस को कंप्यूटर के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा सके। पुलिस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में एक-एक कंप्यूटर से पुलिसकर्मी व पुलिस अधिकारियों को दक्ष कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाती थी जो वर्तमान में बंद कर दी गई है।
अफसर ए.सी. में, सिस्टम ऐसी विहीन –
ऐसा नहीं की पुलिस विभाग में ए.सी. नहीं लगे हैं, पुलिस अधीक्षक कक्ष के एक कमरे में दो ए.सी. लगे हैं। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों के कक्ष में ए.सी. लगे हैं वहीं सीसीटीएनएस के बड़े हॉलनुमा कक्ष में वर्तमान में एक भी ए.सी. नहीं लगाया गया है। सीसीटीएनएस कार्यालय में पांच कर्मी कार्यरत हैं जो यहां कंप्यूटर में कार्य करते हैं। इसके साथ ही यहां एक फोटो कॉपी मशीन भी है। वही कंप्यूटर के अन्य उपकरण भी बड़ी मात्रा में यहां रखे गए हैं। कंप्यूटर की लॉन्ग लाइफ के लिए उन्हें कार्य के दौरान ठंड़ा रखा जाना आवश्यक होता है। इसीलिए कंप्यूटर को वातानुकूलित कक्ष में रखा जाता है लेकिन यहां वर्षों से एक भी ए.सी. नहीं लगा है।
इनका कहना है
सीसीटीएनएस कक्ष में ए.सी. नहीं लगे होने की जानकारी आज ही लगी है, वहां के प्रभारी को शीघ्र ही ए.सी. लगाने के पत्राचार की कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए हैं। सुनील मेहता, पुलिस अधीक्षक सिवनी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।