सिवनी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में निर्मल गंगा जन अभियान के अंतर्गत आज गंगा सप्तमी 4 मई 2025 को एक साथ एक समय में गंगा एवं भारत की अन्य नदियां एवं जल स्रोतों के घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
उसी कड़ी में युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार जिला सिवनी द्वारा मां बैणगंगा के उद्गम स्थल मुंडारा परतापुर में आज स्वच्छता का कार्य किया गया। जिसमें मां बैणगंगा के कुण्ड एवं उनके आसपास सिढ़ीयों की धूल मिट्टी आदि की सफाई की गई।
कुण्ड में पड़ी हुई पत्तियों ,फूल, कचरा आदि को साफ किया गया। तत्पश्चात मां बैणगंगा के उद्गम कुंड का जल एक कलश में लेकर पूजन किया गया एवं गायत्री चेतना केंद्र मुंडारा में एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न किया गया एवं उपस्थित परिजनों से मां गंगा को स्वच्छ रखने का निवेदन एवं संकल्प कराया गया।
प्रमुखता से घर की पूजन सामग्री बासी फूल आदि को जल स्रोतों में विसर्जित न करने रासायनिक एवं कीटनाशक वाली कृषि न करने का संकल्प कराया गया। प्लास्टर ऑफ पेरिस और कृत्रिम रंगों की मूर्तियों का विसर्जन जल स्रोतों में न करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ सिवनी, ग्राम परतापुर, लावासर्रा, गोंडेगांव, बेलगांव एवं अन्य क्षेत्रीय परिजनों में अपना अमूल्य सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

