छपारा में ब्राह्मण समाज ने निकाली परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा

सिवनी/छपारा। संपूर्ण जिले भर में आयोजित भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों की शुरूआत में पहले क्रम में छपारा नगर में परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में छपारा ब्राम्हण समाज के लगभग 600 ब्राह्मण बंधु, भगिनियों ने शंखध्वनि, घंटा ध्वनि एवं मंत्रोच्चारण से नगर के आकाश को पूरे 3 घंटों तक गुंजायमान किया।
भगवान परशुराम जी की प्रतिमा, सप्तऋषियों की झांकी, कन्याओं, बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ विप्रजनों की लंबी कतारों से सजी धजी इस शोभायात्रा में घंटा ध्वनि, शंखध्वनि एवं मंत्रोच्चारण के दलों की उपस्थिति ने सभी को अभिभूत कर माहौल को विशेष बना दिया। आयोजन में छपारा नगर के अतिरिक्त डांगावानी, चमारीखुर्द, देवरीकला, नांदिया खुर्द, चमारीकला, नांदियाकला, बखारी, बंडोल, चारगांव, लाठगांव, गुंदरई, सादक सिवनी, बर्रा, भीमगढ़, प्रतापगढ़ जैसे ग्रामीण अंचलों के साथ-साथ सिवनी एवं केवलारी से भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दी।

बड़ी संख्या में महिला पुरुषों की सहभागिता के साथ कार्यक्रम में शोभायात्रा, भगवान परशुराम के पूजन अर्चन के पश्चात् पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति श्रद्धांजलि एवं आतंकियों प्रति आक्रोश प्रकट किया गया। पूरी शोभायात्रा के मार्ग में धर्मध्वजा (भगवा पताकाओं) के साथ-साथ तिरंगे झंडे थे वहीं शंख ध्वनि, घंटा ध्वनि, मंत्रोच्चारण कीर्तन के क्रमिक प्रदर्शन में क्रमशः देशभक्ति के गीतों की धुन भी बजती रही।
इस शोभायात्रा का नगर के सभी सामाजिक संगठनों, प्रतिनिधियों, परिवारजनों एवं व्यक्ति विशेष द्वारा भी आत्मीय अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में भगवान परशुराम जी के पूजन अर्चन एवं अभिनंदन की श्रृखंला में  शैलेन्द्र चौरसिया एवं चौरसिया परिवार, रजनीश हरवंश सिंह विधायक, राजपूत क्षत्रिय समाज‌ छपारा, शिवकुमार शिवहरे, गोल्डन टेम्पल परिवार, नीलेश्वर ठाकुर एवं परिवार, नगर परिषद तथा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नगर परिषद, लालू सेठ, प्रमोद सेठ, विकास ठाकुर, राम मंदिर परिवार छपारा, सनातन ट्रस्ट छपारा, सोनी समाज छपारा ने अपनी विशिष्ट सहभागिता निभाई।

शाम 4 बजे हनुमान मंदिर से हनुमान चालीसा पाठ के साथ प्रारंभ हुये कार्यक्रम का समापन रात्रि 9:30 बजे सामाजिक सहभोज के साथ समाप्त हुये कार्यक्रम में जिला ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिलीप तिवारी जी, जिला ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों एवं जिले की पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया ने अपनी पूर्ण कालिक उपस्थिति प्रदान की। पूरे कार्यक्रम का संयोजन एवं संपादन नीरज दुबे एवं पंकज जोलदेव के निर्देशन एवं समन्वय के साथ परशुराम युवा वाहिनी की युवा शक्ति ने किया। कार्यक्रम का सराहनीय संचालन राकेश तिवारी द्वारा किया गया।

समापन पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी एवं सचिव राजनारायण तिवारी ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम की भव्य सफलता की नगर के हर वर्ग द्वारा भूरि-भूरी प्रशंसा करते हुए ब्राह्मण समाज छपारा को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *