बैंको के बाहर रैकी कर बैग लिफ्टिंग करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह पुलिस गिरफ्त में

सिवनी। बैंको के बाहर रैकी करते थे जैसे ही लोग पैसे को लापवाही से वाहन में छोड दिया करते थे या तो डिक्की खोल कर या कार का कांच तोडकर पैसो से भरा बैग चोरी कर लिया करते थे। साथ ही उक्त आरोपीगढ बैंको में जा कर लंबी रकम निकालने वालो लोगो की रैकी करते थे पीछा कर मौका पाते ही रूपये से भरा थैला या बैग चोरी कर लिया करते थे।

बैंको के बाहर रैकी कर बैग लिफ्टिंग करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने बताया कि चोर गिरोह स्टेट बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के आसपास थे घटना करने की फिराक में।

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता चोरी की घटनाओं को लेकर अति संवेदनशील है। बैंको के बाहर रैकी कररने वाले चोर गिरोह को पकडने हेतु प्रयासरत है जिनके कुशल नेतृत्व में एवं ए.एस.पी गुरूदत्त शर्मा एवं सी.एस.पी श्रीमति पूजा पांडे के मार्ग दर्शन में उक्त गिरोह के जिला रायगढ छत्तीशगढ राज्य के दो चोरो को पकडने में कोतवाली पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।

विगत कुछ दिनो पहले थाना कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा एस.बी.आई बैंक से दो लाख रूपये निकाले थे। जो एस.बी.आई बैंक से निकलकर अपने साथियो के साथ सोमवारी चौक पैसो से भरा बैग गाडी में रखकर सैलून की दुकान चले गये थे उसी बीच में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कार से पैसा चुराकर भाग गये थे जिसमें मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।

बैग लिफ्टिंग जैसी घटनाओं को कारित करने वाले चोर गिरोह बैंको के आसपास रैकी कर पैसा निकालने वाले लोगो पर नजर रखते है एवं मौका मिलते ही पैसा चुरा लेते है। थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी द्वारा उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर बैंको के आसपास रैकी करने वाले गिरोह पर नजर बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया था जो थाना की टीम द्वारा एस.बी.आई बैंक के बाहर रैकी कर चोरी की योजना बनाने वाले दो संदेहियो को पकडने में सफलता प्राप्त हुई। जिनसे पूछताछ कर तलाशी लेने पर बैग काटने के छोटे कटर, टायर पंचर करने के लोहे की नुकुली टी एवं बिना नंबर प्लेट की 200 सी.सी की होंडा कंपनी की टू व्हीलर एवं मोटर साइकल की नंबर प्लेट पहचान छुपाने के लिए खोल कर गाडी की डीक्की में रखी हुई मिली जिनके आधार पर संदेहियों के अपराधिक रिकार्ड निकाले गये जिन्होने ने ऐसी घटनाए पूर्व में छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में किये जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाकर पूर्व में हुई घटनाओ के संबंध में एवं अन्य थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं के संबंध में पूछताछ की गई जिन्से फुटेजो के आधार पर घटना के संबंध में एवं संदेही आरोपियों का पता चला है जिनके लिए अन्य जिलों में टीम भेजी गई है जिनकी पतासाजी की जा रही है।

जप्ती :- दो टी टायर पंचर करने की, चार नग कटर बैग काटने के लिए, एक मोटर साइकिल, 2390 रूपये नगदी, एक पेचकश

नाम आरोपी :- 01. मिथुन सिंह नट पिता स्व. आनंद राव नट उम्र 35 साल निवासी ग्राम कर्णराजा पोस्ट विजय नगर थाना व तहसील काकू जिला रायगढ (छत्तीसगढ), सोनू कुमार नट पिता शिवप्रसाद नट उम्र 36 साल निवासी झक्कडपुर तहसील व थाना पत्थल गांव जिला जशपुर, (छत्तीसगढ)

विशेष भूमिका :- निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोडिया, सउनि रामअवतार डेहरिया, आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, सौरभ ठाकुर, लोकेश, इरफान खान विक्रम देशमुख, प्रतीक बघेल ।

    ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *