विश्व पुस्तक दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
सिवनी। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर पीएम काॅलेज ऑफ एक्सीलेंस के पुस्तकालय विभाग में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने पुस्तकों के महत्व और योगदान पर अपने विचार साझा किये। पुस्तकालय के नियमित पाठक छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.
कार्यक्रम के संयोजक और पीजी काॅलेज के लाइब्रेरियन सीएल अहिरवार ने आयोजन की शुरुआत करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि पुस्तक हमारे समाज का अहम हिस्सा होती है. पुस्तकालय पुस्तकों का संरक्षण करते हैं. कहा कि राष्ट्र और समाज के निर्माण में पुस्तकालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने कहा कि पुस्तकें ज्ञान और अनुभव का संचित कोष होती हैं. इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होतीं हैं। पुस्तक न केवल हमें सफल बनाती हैं बल्कि अच्छा इंसान बनने में मदद भी करती हैं। प्रोफेसर शेन्डे ने कहा कि भारत ही वह देश है जहाँ पुस्तकों को जीवित मानकर पूजा जाता है और उनकी जयंती मनाई जाती है. गीता जयंती इसका सशक्त उदाहरण है.
कॉलेज की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों को पुस्तकालय का पूरा लाभ उठाना चाहिए. पुस्तकालय से समाज और देश को दिशा मिलती है. कहा कि विद्यार्थी पुस्तकालय से अच्छी पुस्तकें पढ़कर अपना करियर सॉंवार सकते हैं.
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं प्राचार्य डाॅ रविशंकर नाग ने कहा कि हम जीवन में जो भी बन पाते हैं, वह पुस्तकों की ही देन है। पुस्तक से हम अपना जीवन सँवारते हैं। कहां की बुजुर्ग लोग भी जिंदा किताबें होते हैं , इसलिए हमें बुजुर्गों का भी सम्मान करना चाहिए.
नियमित पाठक छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत
कार्यक्रम में साक्षी, अभिलाषा, विवेक ने भी पुस्तकों के महत्व पर अपने विचार रखे. एम ए हिंदी की छात्रा रक्षा राहंगडालेग ने पुस्तकों पर गुलज़ार साहब की प्रसिद्ध कविता का पाठ किया.
प्रतिदिन पुस्तकालय आकर नियमित पढ़ाई करने वाले लगभग पचास छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरियन सीएल अहिरवार ने कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत भी किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल ब्रह्मवंशी, भगीरथ पटेल, बिंदु विश्वकर्मा और हेमलता सनोडिया का सराहनीय योगदान रहा.
कार्यक्रम में डाॅ मुन्नालाल चौधरी, डाॅ. रामकुमार नायक, डाॅ एमसी सनोडिया, डाॅ पीएल सनोडिया, प्रो केके बरमैया, विधि महाविद्यालय के लाइब्रेरियन शंभू शंकर सोनी, क्रेश कुमार सनोडिया तथा अन्य शिक्षकों सहित स्नातक तथा पीजी कक्षाओं के विद्यार्थी मौजूद रहे.


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।