Breaking
8 Dec 2025, Mon

मोटर सायकिल से विक्रय के लिये अवैध देशी अंग्रेजी शराब का परिहवहन करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता के द्वारा जिले मे चल रहे अवैध गतिविधियो पर नियत्रंण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना । चौकी प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है। दिनांक 22/04/2025 को य मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खुर्सीपार का रहने वाला नितेश निवारे अपनी काले रंग की CT100 मोटर साईकल क्रं.CG04CL6941 मे भारी मात्रा मे अवैध शराब विक्रय करने के उद्देश्य से पिण्डरई तरफ लेकर आ रहा है।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल मेहता के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी.डी. शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ललित गठरे के द्वारा थाना प्रभारी बरघाट को मय पुलिस स्टाफ के सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी बरघाट के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम द्वारा मूखबिर के बताए गये स्थान अनुसार पिंडरई से सिंगपुर मार्ग पर कच्चे रास्ते पर जाकर उचित छिपाव लेकर घेराबंदी की गई जो कुछ समय उपरान्त केसलई सिंगपुर कच्चे मार्ग तरफ से मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक मोटर सायकल मे एक व्यक्ति आता हुआ दिखा जिसे संदेह के आधार पर हमराह स्टाफ के मदद से रोककर पूछताछ किया गया जो चालक ने अपना नाम नितेश पिता घुड़नलाल निवारे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खुर्सीपार थाना बरघाट जिला सिवनी का बताया। जो वाहन की तलाशी के दौरान मोटर सायकल CT100 क्रं.CG04CL6941 में पीछे बंधी प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरियो को उतारने के पश्चात खाली कर देखने पर बोरियो के अंदर देशी प्लेन मदिरा 180 मिली. के कुल 139 सील बंद क्वाटर, अंग्रेजी शराब बम्बे रम 180 मिली. के कुल 75 सील बंद क्वाटर, अंग्रेजी शराब नम्बर 1 रम 180 मिली. के कुल 49 सील बंद क्वाटर एवं अंग्रेजी शराब ऑफिसर चईश व्हीस्की 180 मिली. के कुल 86 सील बंद क्वाटर कुल मदिरा 62.82 लीटर कुल मदिरा कीमती 45920 रूपये रखी हुये मिली जो मौके पर उक्त शराब के संबंध मे संदेही आरोपी से वैध दस्तावेज चाहने पर किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज नही होना बताया जो आरोपी नितेश पिता घुड़नलाल निवारे का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट से दण्डनीय पाये जाने से देशी प्लेन मदिरा 180 मिली. के कुल 139 सील बंद क्वाटर, अंग्रेजी शराब बम्बे रम 180 मिली. के कुल 75 सील बंद क्वाटर, अंग्रेजी शराब नम्बर 1 रम 180 मिली. के कुल 49 सील बंद क्वाटर एवं अंग्रेजी शराब ऑफिसर चईश व्हीस्की 180 मिली. के कुल 86 सील बंद क्वाटर कुल शराब 62.82 लीटर शीलबंद एवं अवैध शराब परिवहन मे प्रयुक्त मोटर सायकिल CT100 क्रं.CG04CL6941 को समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी नितेश से पूछताछ करने पर भानू शेन्डे पिता केशोराव सेन्डे उम्र 22 साल निवासी खुर्सीपार की शराब होना बताया है। दोनो, आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपीगण 01. नितेश पिता घुड़नलाल निवारे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खुर्सीपार थाना बरघाट जिला सिवनी, भानू शेन्डे पिता केशोराव सेन्डे उम्र 22 साल निवासी ग्राम खुर्सीपार थाना बरघाट जिला सिवनी

जप्त संपत्ति (1) 62.82 लीटर देशी अंग्रेजी शराब किमती 45920 रूपये, (2) अवैध शराब परिवहन मे प्रयुक्त मोटर सायकिल CT100 क्रं.CG04CL6941 किमती 10000 रूपये।

सरहानीय कार्य – अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री ललित गो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनीशसिंह बैस, उनि. फुंदूलाल उइके, आर.805 उमेन्द्र खरे, आर. 741 संजू उइके, आर.593 मुकेश, आर.575 नेपेन्द्र चौधरी, आर.346 दिनेश हरदहा, आर. 783 केशरीनंदन एडे का विशेष योगदान रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *