सिवनी/घंसौर। जिले भर में कोरोना वायरस की बीमारी से लोग काफी परेशान है। लोगों के स्वास्थ्य हेतु अच्छा लाभ मिले जिसके लिए लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह बाबा ने कलेक्टर से मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधी उपकरण खरीदने हेतु पर्याप्त धनराशि मुहैया कराने की बात कही। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर एवं लखनादौन पर शीघ्र ही विधायक निधि के फंड से सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे मरीजों को सिटी स्कैन में आ रही असुविधा से निजात मिलेगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह बाबा के प्रयासों से इस महामारी में विधानसभा की जनता को लाभ मिलेगा। इस संबंध में विधायक ने कलेक्टर से चर्चा कर तत्काल सीटी स्कैन मशीन को क्रय करने संबंधी दस्तावेज एवं आक्सीजन प्लांट स्थापित करने संबंधी दस्तावेज लखनादौन उपलब्ध करा कर क्रय करने की बात कही। वहीं विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर में भी शीघ्र 30 बिस्तर कोविड सेंटर बनाने की बात कलेक्टर से हुई है जहां एक-दो दिन में शीघ्र ही इसे चालू करवा दिया जाएगा। साथ ही सभी 30 बेड विधायक के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे कि क्षेत्रवासियों को कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से निजात मिल सके और सीरियस मरीजों को जिला अस्पताल की अपेक्षा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उचित इलाज मुहैया हो सके।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।