सिवनी। कोरोना के बढ़ते मामले में जहाँ महाराष्ट्र में गुरुवार की रात 8 बजे से कड़ी पाबंदी लगाई जाएगी वहीं नागपुर महाराष्ट्र से लगे सिवनी जिले में भी अब 1 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने पूर्व में दिनांक 12 अप्रैल की प्रातः 6:00 बजे से 22 अप्रैल 2021 की प्रातः 6:00 बजे तक की अवधि के लिए जारी किए गए कोरोना कर्फ्यू के आदेश को 1 मई 2021 की प्रातः 6:00 बजे तक के लिए बढ़ाने के आदेश जारी किये हैं।उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
1 मई तक बंद रहेगा पेंच नेशनल पार्क – मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोना कर्फ्यू के कारण पेंच नेशनल पार्क की पर्यटन गतिविधि 01 मई 21 तक स्थगित की गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।