सिवनी/कहानी। कहानी केंद्र क्रमांक 1 गेहूं खरीदी केंद्र में पिछले दो-तीन दिनों से गेहूं खरीदी का कार्य बंद पड़ा हुआ है क्योंकि यहां सोसाइटी में कार्यरत संपूर्ण स्टाफ बीमारी से ग्रसित है वही खरीदी केंद्र प्रभारी भी कोरोनावायरस होने के कारण होम क्वॉरेंटाइन है। ऐसी स्थिति होने से किसानों को भारी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की गेहूं खुले में रखी हुई है वही किसानों के साथ दूसरी समस्या यही आ रही है कि जिनका खरीदी केंद्र कहानी होना चाहिए उनमें से कई किसानों का खरीदी केंद्र उनके निवास से दूरदराज अन्यत्र जगह पर खरीदी केंद्र दर्शाया जा रहा है जिसके कारण भी किसान दुविधा में है। उपरोक्त समस्याओं से निजात दिलाने हेतु समस्त किसानों ने जिला कलेक्टर एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि खरीदी केंद्र पर वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करने के साथ-साथ जिन किसानों की पर्ची में गलत खरीदी केंद्र दर्शाया गया है उनकी प्रतियों में सुधार की व्यवस्था नियत तारीख आने से पहले की जावे जिससे किसानों को सहकारी समिति में अपना माल खोलने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
इनका कहना है
हमारे द्वारा सोसाइटी के समस्त कर्मचारियों का बीमारी से ग्रसित होने की जानकारी कलेक्टर को संदेश के माध्यम से दी गई है एवं अन्य वैकल्पिक व्यवस्था हेतु मांग की गई है।
रमेश श्रीवास्तव प्रबंधक सेवा सहकारी समिति कहानी
वही इस मामले में राघवेंद्र सिंह गुमास्ता जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी सिवनी का कहना है कि कहानी केंद्र क्रमांक एक में पिछले दो-तीन दिनों से खरीदी का कार्य बंद है जिसके कारण किसानों को काफी तकलीफ हो रही है वही बहुत सारे किसानों की पारियो मैं गलत केंद्र भी दर्शाया गया है जिसके कारण भी किसानों को परेशानी हो रही है शीघ्र सुधार की व्यवस्था की जावे। वहीं इस मामले में सनत मिश्रा जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सिवनी का कहना है कि यदि किसानों की प्रतियों में गलत केंद्र क्रमांक लिखा गया है तो केंद्र प्रभारी के माध्यम से जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय मैं आवेदन दिया जावे सुधार किया जावेगा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।