सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर दूर जिले की अंतिम छोर से विकासखंड घँसौर की ग्राम पंचायत झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण सिंह पटेल ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन और लखनादौन विधायक से मांग की है की घँसौर अस्पताल के अधीन 77 पंचायत है और भौगोलिक दृष्टि से सभी पंचायतो से जबलपुर 150 किलोमीटर, सिवनी 154 कीलोमीटर है। ऐसी स्तिथि में वर्तमान में घँसौर में कोरोना से अनेक मृत्यु हुई और कोरोना केस की बृद्धि हो रही है। इसलिए विधायक योगेंद्र सिह बाबा संज्ञान ले और जिले के अन्य विधायको की तर्ज पर विधायक निधि से घँसौर अस्पताल को 1 करोड़ दे और आवश्यक संसाधन उपकरण दवाइयां एम्युलेन्स, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हुए प्रति दिन मरीजो से मिले। हौसला बढ़ाये। वही जिला कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग से निवेदंन करते हुए कहा कि घँसौर, केदारपुर अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाये मुहैया कराते हुए डूब क्षेत्र की 6 पंचायत 22 ग्राम के सेंटर ग्राम झिंझरई में अस्पताल खोलने की कार्यवाही की जाए। वही बुधेरा पंचायत और पददीकोना, झुरकी में चेकपोस्ट नाका 24 घंटे चालू कराये जिससे संदिग्ध लोगो की जांच हो और बाहरी लोगो का आना जाना बंद हो। कोरोना से बचने क्षेत्र का यह नाका कारगर होगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।