सिवनी। नगर के हृदय स्थल में स्थित ई एफ ए शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नगर के गणमान्य नागरिक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री छीददी लाल जी श्रीवास, विद्यालय के पूर्व छात्र आर पी कोहुरू शिक्षा विद एवं सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती सुधारानी श्रीवास्तव की उपस्थिति में समस्त विद्यालय परिवार द्वारा छात्र-छात्राओं को तिलक ,पुष्पों, मिष्ठान से स्वागत कर विद्यालय में प्रवेश कराया गया।
सम्माननीय अतिथियों द्वारा विद्यालय में स्थित नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों को नवीन शिक्षा सत्र में निशुल्क पाठ पुस्तकों का वितरण किया गया। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती राजेश्वरी धुर्वे द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। सम्माननीय अतिथिगणों विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं विद्यालय की प्रगति हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक यशवंत साहू एवं श्रीमती टी व्ही शिव द्वारा विद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विशेषताओं से अभिभावकों को अवगत कराया गया। सम्माननीय अतिथियों एवं अभिभावकों के आगमन पर आभार प्रदर्शन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती अंजना राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया।

प्रवेश उत्सव
आज शासकीय प्राथमिक शाला आमाझिरीया में प्रवेश उत्सव अत्यंत हर्ष के साथ मनाया गया आज के इस कार्यक्रम में डाक्टर तारेन्द्र डहेरिया (मेडिकल ऑफिसर राष्ट्रीय बाल स्वाथ्य कार्यक्रम)एवं डा. नेहा पारधी (मेडिकल ऑफिसर राष्ट्रीय बाल स्वाथ्य कार्यक्रम) की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ सरस्वती पूजन उपरांत नवीन छात्रों को तिलक लगाकर प्रवेश दिलाया गया साथ ही FLN मेला एवं पुस्तक वितरण किया गया, आज के अतिथि द्वारा सभी बच्चों का स्वाथ्य परीक्षण किया गया.

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।