सिवनी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक ने 30 मार्च को आदेश जारी कर सात माह से बंद रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन के सिवनी-छिंदवाड़ा रूट में संचालन को हरी झंडी दे दी है। रेलवे अधिकारियों की अनुमति के बाद एक अप्रैल से रीवा-इतवारी, नागपुर-शहडोल सहित दूसरी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पूर्व निर्धारित समय सारणी अनुसार प्रारंभ हो जाएगा। इससे कई माह से महंगी यात्रा कर रहे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। छिंदवाड़ा पांडुरना के पास भंडारकुंड-भिमालगोंदी ब्रिज अगस्त 2024 में क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके कारण रीवा इतवारी ट्रेन का संचालन बंद करने के साथ नागपुर-शहडोल को परिवर्तित मार्ग पर चलया जा रहा था।
प्रारंभ होगा निलंबित ट्रेनों का संचालनः ब्रिज में दरार के कारण लंबी दूरी की एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया था। 1 अप्रैल से सभी निलंबित ट्रेनों का संचालन पुरानी समय-सारणी में प्रारंभहो जाएगा। ट्रेनों के संचालन से कम किराये में लोगों का मेडिकल हब नागपुर पहुंचना आसान हो जाएगा। वहीं रीवा और मैहर मां शारदा दरबार की यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर मंडला फोर्ट ब्राडगेज का अप्रैल 2023 में पूर्ण होने पर यात्री ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। बीते साल ब्रिज क्षतिग्रस्त होने पर रेलवे को सिवनी-
छिंदवाड़ा होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 11755/11756 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द करना पड़ा था। छिंदवाड़ा-आमला होकर चल रही गाड़ी संख्या 11201/11202 नागपुर शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित रूट छिंदवाड़ा-इतवारी होकर चलने लगेगी। इन दिवसों में होगा संचालनः रीवा-इतवारी सप्ताह में चार दिन चलेगी। रीवा-इतवारी ट्रेन 11755/11756 सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को सिवनी-छिंदवाड़ा होकर दौड़ेगी। शहडोल-नागपुर ट्रेन अपने पुराने समय पर प्रतिदिन चलेगी। रीवा-इतवारी ट्रेन 11756 रीवा-नागपुर की ओर एक अप्रैल को प्रस्थान करेंगी तो इतवारी-रीवा 11755 दो अप्रैल को प्रस्थान करेंगी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।