नगर पालिका फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर पाया गया काबू
बालाघाट। दिनांक 17 मार्च 2025, समय दोपहर 3:40 बजे, डेंजर रोड के घने जंगलों में अचानक भीषण आग लगने की सूचना फोन द्वारा प्राप्त हुई। आग इतनी विकराल थी कि जंगल का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ गया, जिससे आसपास के यातायात पर भी असर पड़ा।
सूचना मिलते ही नगर पालिका फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस अभियान में पायलट संजू सोनकर, फायरमैन राहुल वैद्य एवं भारत लिल्हारे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लगातार प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी आपदा को टाला जा सका। इस दौरान यातायात को भी सुरक्षित रूप से बहाल किया गया। प्रशासन की सतर्कता और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।