क्राइम धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

होली के दिन चाकू बाजी करने वाले 5 आरोपी, 1 विधि विरूद्ध बालक पहुंचे जेल

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर अति संवेदनशील है एवं ऐसे आरोपियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु अग्रेसित है।  एएसपी महोदय गुरुदत्त शर्मा एवं सीएसपी  पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्यवाही की जाती रही है।

दिनांक 14.03.2025 को आपसी पुराने झगड़े को लेकर छिंदवाड़ा रोड पेट्रोल पंप के पास कुछ लोगो ने आपस में झगड़ा किये। झगड़े के दौरान एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के तीन लोगो पर जान से मारने की नीयत से चाकू डण्डा एवं राफ्टा से चोट पहुंचाकर घायल किये जो सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर घायल आरोपियों को जिला चिकित्सालय में ईलाज हेतु भिजवाया गया जो घायल पक्ष की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 185/25 धारा 296,115(2), 118(1), 351(2), 109(1), 191(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना कारित करने वाले 05 आरोपी व 01 विधि विरूद्ध बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल तथा विधि विरूद्ध बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

नाम आरोपीगणः-

  1. मोहित उर्फ मुईय्या पिता लेखराम वर्मा उम्र 19 साल निवासी सिवनी
  2. धन्नंजय पिता मनोहर वर्मा उम्र 21 साल निवासी सिवनी
  3. राहुल राठौर पिता उत्तमसिंह राठौर उम्र 21 साल निवासी मरझोर सिवनी
  4. शाहीद शाह पिता साकेत शाह उम्र 27 साल निवासी जनता नगर थाना डूण्डासिवनी
  5. विवेक पिता रामदयाल मानाठाकुर उम्र 30 साल निवासी कुच्छबुंदिया मोहल्ला सिवनी
  6. एक विधि विरूद्ध बालक निवासी सिवनी ।

जप्ती सामानः- एक चाकू, एक लोहे का राफ्टा, दो प्लास्टिक तथा दो लकड़ी के डण्डे, चार मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकिल ।

विशेष भूमिकाः- निरी. सतीश तिवारी, सउनि. संतोष बेन, संजय यादव, रामअवतार डहेरिया, प्र.आर. मुकेश विश्वकर्मा, आर. नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, महेन्द्र पटेल, हेमराज बघेले, चीता मोबाईल स्टाफ, योगेश तुलसीकर, इरफान खान।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *