सिवनी। थाना बंडोल अंतर्गत आने वाले ग्राम छिंदग्वार में शनिवार लगभग दोपहर 1 से 1:30 के आसपास ग्राम के निवासी स्वर्गीय श्री सुखलाल मालवी के खेत में अचानक भीषण आग लग जाने से गेहूं की खड़ी फ़सल जल गई ।
स्व.श्री सुखलाल मालवी जी की पत्नी श्रीमती गौरा बाई एवं उनके पुत्र राहुल मालवी जी के द्वारा बताया गया कि लगभग दोपहर 1 से 1:30 के आसपास
उनके खेत में लगी गेहूं की फसल में अचानक भीषण आग लग जाने से 2-2.50 एकड़ की पूरी खड़ी फसल जल गई, इसके चलते उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
उनके द्वारा और ग्राम वासियों के द्वारा बहुत मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं जा पाया जा सका।
जैसे तैसे ग्रामवासियों की सूझबूझ के साथ आस-पास की लगी फसल को बचा लिया गया, लेकिन राहुल मालवी की फसल लगभग पूरी तरह से जल गई।
किसानों ने प्रशासन से आग्रह है कि ऐसे मामलों में जल्द ही संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करके किसान राहुल मालवी को सहयोग प्रदान किया जाए।



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।