सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिहिरिया नगझर तालाब में शुक्रवार की शाम होली का उत्सव मनाने के बाद गांव चोरगरठिया निवासी युवक रंग गुलाल छुटाने के लिए तालाब में नहाने के लिए उतारे। जहां 32 वर्षीय युवक के डूब जाने की जानकारी साथी युवकों ने बंडोल पुलिस को दी। शनिवार को सुबह से ही एसडीआरएफ टीम होमगार्ड के जवान व बंडोल पुलिस बल मौके पर पहुंची और तालाब में डूबे युवक की तलाश में जुड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चोरगरठिया निवासी सुशील बघेल 32 वर्षीय अपने अन्य साथियों के साथ शुक्रवार को होली पर्व पर होली का उत्सव मनाया। होली खेलने के बाद सभी युवक श्रीमाया ढाबा के सामने ग्राम बिहिरिया नगझर तालाब में शाम लगभग 5 बजे नहाने के लिए तालाब में पहुंचे। जहां युवक ने अपने कपड़े, मोबाइल बाहर रखे और वह नहाने चला गया। तालाब के गहरे पानी में चले जाने से युवक डूब गया।
साथी युवकों ने इसकी सूचना ग्रामवासियों, परिजनों व बंडोल थाने को दी जहां बंडोल पुलिस तत्काल शाम को ही तालाब पहुंची वही एसडीआरएफ टीम के जवान भी पहुंचे और तालाब में डूबे युवक की जांच में जुट गए हैं।, फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।