पहले गला दबाया फिर रस्सी से बांधा, घटना के समय शिक्षक अकेले थे घर पर, रात में पुत्र गया था घर से बाहर
सिवनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छिंदवाड़ा बायपास ब्रिज के समीप सुंदर नगर छिंदवाड़ा रोड बायपास बम्होड़ी निवासी शिक्षक के घर शनिवार की देर रात लुटेरों ने धावा बोला। शिक्षक का गला दबाकर रस्सी से बांधे। इसके बाद तमंचा अड़ाकर पूछा कि 50 लाख रुपए कहां रखे हो। डकैतों के कुछ साथियों ने घर में रखे आलमारी, दिवान पेटी आदि को तोड़कर उसमें रखे नकदी रुपए मेरा मोबाइल लूटकर चले गए।
लुटेरे ने जब श्री उपाध्याय जी को घर के चादर व अन्य कपड़ों से पलंग पर ही बांध दिया और उनके कुछ साथी घर के कमरों की तलाशी अभियान में जुड़ गए वहीं उनके समीप उनके सिर पर कट्टा अडाकर बैठा युवक ने उनसे कहा कि आप पिता के समान हैं, हम आपका कुछ नहीं करेंगे। घर में 50 लाख रुपए कहां रखे वह बता दो।
घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पीडि़त शिक्षक योगेश उपाध्याय एमएलबी में पदस्थ है। उन्होंने पुलिस से किए गए शिकायत में कहा कि मेरी पत्नी और बेटी शुक्रवार को वृंदावन के लिए गए हैं। मैं और मेरा बेटा घर पर थे। शनिवार की रात भोजन के बाद बेटा करीब 10 बजे दोस्त के घर जाने की बात कहकर बाहर से ताला मारकर चला गया। देर रात करीब एक बजे घर में कुछ हलचल हुई तो मेरी नींद खुली। देखा कि तीन से चार नकाबपोश जिनकी उम्र करीब 20 से 22 साल घर में मौजूद है। उसमें दो लड़कों ने मेरा गला पकड़ लिया और एक ने मेरे सिर पर तमंचा अड़ा दिया। पूछा कि 50 लाख रुपए कहां रखे हो। इस दौरान उन लोगों ने दबाव बनाने के लिए मेरा गला जोर से दबाने लगे। मेरा हाथ, पैर व मुंह बांध दिया। आलमारी, दिवान पेटी आदि को तोड़कर उसमें रखे नकदी 35 हजार रुपए और पैंट की जेब में रखे नकद 12 हजार रुपए निकाल लिए।
जाते समय उन लोगों ने मेरा मोबाइल लेकर चले गए। इस घटना के कुछ देर बाद मेरा बेटा आया। उसे बाहर ताला खुला दिखा तो आवाज दी। अंदर आकर उसे मुझे खोला तब मैंने उसे सारी जानकारी दी। उस समय मेरे गले में दर्द हो रहा था। लुटेरों ने घर के सारे लाइट पर कपड़ा डाल दिया था। पीछे फेंसिंग वाल की जाली काटकर नीचे घर का गद्दा फैलाकर निकले थे। इसके बाद हम दोनों कोतवाली थाना पहुंचकर पूरे घटना से अवगत कराया। पुलिस ने रात में ही मौका मुआयना किया। एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता रविवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम ने भी मौका पर पहुंचकर जांच की है।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।