सिवनी। गौरव स्वर्णकार महिला मंडल सिवनी की अध्यक्षा के मार्गदर्शन पर होली मिलन एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम होटल आशीर्वाद में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी को गुलाल लगाकर फूलों से सजाकर भगवान का श्रंगार कर फूलों से होली खेली गई एवं एक दूसरे को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए मनोरंजन गेम खेले गए साथ ही अंताक्षरी एवं श्री कृष्ण राधा रानी के भजनों की प्रस्तुति दी गई।
गौरव स्वर्णकार महिला मंडल शिवानी की समस्त बहनों ने शराबबंदी हस्ताक्षर अभियान में अपना समर्थन दिया एवं 500 हस्ताक्षर करवाने का संकल्प लिया साथ ही हस्ताक्षर की शुरुआत अपने ही हस्ताक्षर करके शुरू की गई।
कार्यक्रम के अंत में गौरव स्वर्णकार महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संजना संजय सोनी जी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं एवं स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।