सिवनी : आटो चालक की बेटी ने सेट परीक्षा में पाई सफलता

प्रोफेसर बनकर सुमन फैलाना चाहती है शिक्षा का उजियारा

सिवनी। पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के बाॅटनी विभाग की नियमित छात्रा रही सुमन तेकाम ने अपने पहले ही प्रयास में बाॅटनी जैसे कठिन विषय में सेट परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर चयनित होने के लिए अनिवार्य योग्यता अर्जित की है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग समय-समय पर शासन की आवश्यकतानुसार सेट परीक्षा ( राज्य पात्रता परीक्षा) आयोजित करता है।

ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले पिता कृष्ण तेकाम और माँ सुखवती तेकाम ने बेटी सुमन को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है। बरघाट नाका क्षेत्र में बमुश्किल दो कमरे में पूरा परिवार का गुजर बसर होता है। सुमन ने बताया कि घर में अध्ययन की जगह न‌ होने से उसने नगर पालिका की लाईब्रेरी में दिनभर बैठकर अपनी अधिकांश पढ़ाई की है।

सुमन के परिवार में उसकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है. उसका बड़ा भाई शैलेन्द्र भी ऑटो चलाकर घर चलाने में पिता की मदद करता है। सुमन अपने परिवार में सबसे उच्च शिक्षित व्यक्ति है। सुमन का सपना कॉलेज में प्रोफेसर बनकर शिक्षा का उजियारा फैलाना है।

बारहवीं कक्षा में मेरिट में स्थान, मुख्यमंत्री ने किया था सम्मान विद्यार्थी जीवन में हमेशा प्रथम श्रेणी की छात्रा रही सुमन ने महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर मेरिट में स्थान पाया था, जिसके लिए उन्हें भोपाल में मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया था। बीएससी की डिग्री के दौरान सुमन को मुख्यमंत्री मेधावी योजना के अन्तर्गत स्कालरशिप भी मिली। आर्थिक अभावों के बावजूद प्रथम श्रेणी में एमएससी उत्तीर्ण कर सुमन अब पीएचडी करना चाहती है।

इन गुरुजन को माना अपना मोटिवेटर – बाॅटनी विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर विपिन विनोद मिश्रा और हिंदी विभाग के प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे को सुमन अपना प्रेरणा स्रोत मानती हैं। बताया कि इन दोनों गुरुजन ने सम्यक् मार्गदर्शन देकर हमेशा प्रोत्साहित किया। पुस्तकों की सहायता और मानसिक संबल देकर कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया। अपनी सफलता में इन दोनों प्रोसेसर्स के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

सुमन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बड़े भाई- बहनों को भी दिया है। सुमन की सफलता पर प्राचार्य डॉ रविशंकर नाग और बाॅटनी विभाग सहित महाविद्यालय परिवार ने सफल और उज्ज्वल जीवन की शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *