सिवनी। पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा की आठवीं बटालियन के जवान इन दिनों दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने पहुंचे हैं। दिल्ली में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने पहुंचे जवान जहां अपनी ड्यूटी में मुस्तेद है, वही दिल्ली में सुबह 11 बजे तक घना कोहरा छाने पर उन्होंने दिल्ली की तस्वीर को अपने मोबाइल में कैद कर दिल्ली में छाए घने कोहरे का वीडियो भी बनाया।
आज तड़के ही कोहरे ने पूरे दिल्ली-एनसीआर को अपने आगोश में ले लिया था। सुबह 7 बजे के बाद भी हालत में कोई खास परिवर्तन नहीं आया। हर तरफ सिर्फ कोहरे की सफेद चादर दिख रही है। फिर वो चाहे दिल्ली हो, नोएडा हो, फरीदाबाद या फिर गुरुग्राम किसी को कहीं कुछ दिख ही नहीं रहा। ऐसे वक्त पर ट्रेन, फ्लाइट्स के साथ सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।