सिवनी। आवेदक से स्थाई नौकरी लगाने के संबंध में 4 लाख रुपये प्राप्त करने के बाद भी आवेदक को स्थाई नौकरी ना देने तथा राशि मांगने पर वापिस ना करने पर समुचित कार्यवाही किए जाने की मांग पीड़ित विकासखण्ड लखनादौन ग्राम धनककडी निवासी खरगा रजक ने कलेक्टर से की है।
आवेदकर्ता निवेदन करता है- अनावेदक प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लखनादौन में सेवाकाल में वर्ष 2011 से जनवरी 2024 तक सेवा में पदस्थ थे जिनकी सेवा निवृत्ति जनवरी 2024 में हो चुकी है।
पीड़ित ने अनावेदक पूर्व में ग्राम पंचायत धनककडी के हाई स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसी शाला में आवेदक खरगा रजक शिक्षा अध्ययन करता था। इसी दौरान आवेदक के पिता से अनावेदक से घनिष्ट संबंध स्थापित हो गयें और उनका मित्रवत संबंध होने कारण एक-दूसरे के घर आना-जाना होने लगा। अनावेदक की आवेदक के पिता से बच्चे की नौकरी की बात की तो अनावेदक ने आवेदक के पिता से कहा कि चार लाख रूपये लगगे, आपके बच्चे की पक्की नौकरी लगा दूँगा। आवेदक के पिता ने अनावेदक से अच्छे संबंध होने के कारण सन 2016 में 1,00,000/- रूपये नगद भुगतान किए और दिनांक 24-08-2022 को अनावेदक द्वारा सेवाकाल में रहते हुए आवेदक को अनुसंशा प्रमाणपत्र शासकीय उत्कृष्ट उच्च. माध्य. विद्यालय लखनादौन के पत्र कमांक- 125/22 के माध्यम से दैनिक वेतन भोगी पद पर नियुक्ति किए जाने की अनुसंशा पत्र जारी किया।
विकासखण्ड लखनादौन में खरगा रजक ग्राम धनकाकडी निवासी ने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही उसे न्याय दिलाया जाए।