क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

शाहरूख खान सहित 3 गिरफ्तार

सिवनी। कोतवाली पुलिस द्वारा गौवंश तस्करो पर बड़ी कार्यवाही की जा रही है। माह में चौथी कार्यवाही करते हुए कत्ल खाने ले जा रहे 37 मवेशियों को मुक्त कराया गया है।पुलिस ने चालक सहित तीन आरोपी की गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक  सुनील मेहता द्वारा गौवंश तस्करी व अवैध परिवहन पर न केवल संवेदनशील है अपितु गौवंश तस्करो पर लगातार सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता रहा है, जो इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गुरूदत्त शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जो इसी क्रम में दिनांक 24/12/24 को एक आयसर ट्रक मे से कत्ल खाना ले जा रहे 37 नग मवेशियो को मुक्त कराया गया है।

आज दिनांक 24/12/24 की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि गौवंश तस्करो द्वारा मवेशियो को ट्रक में लोड कर कत्ल खाना नागपुर ले जाने हेतु लखनादौन तरफ से सिवनी निकलते नागपुर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिस सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के रेड कार्यवाही खैरी टेक बायपास के पास जाम लगाकर की गई जो पुलिस को देख कर तस्करों द्वारा ट्रक को भागने का प्रयास किया गया। जिसे आयसर ट्रक क्रमांक MP50ZE2568 को रोकने पर आरोपियो द्वारा खेतो तरफ भागने का प्रयास किया जो पुलिस टीम के द्वारा पीछा व घेरा बंदी कर आरोपियो का पकडा गया।

कार्यवाही दौरान पाया गया कि उक्त आयसर ट्रक में 37 नग मवेशी पाये गये जिसमें 02 मवेशी मृत पाये गये जिन्हें सुरक्षित गौशाला में चारा पानी एवं उचित देख रेख हेतु रखवाया गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 04/12/24 को 25 नग मवेशियो,

दिनांक 16/12/24 को 42 नग मवेशियों

दिनांक 22/12/24 को 07 नग मवेशियों (भैंस के पडे)

आज दिनांक 24/12/24 को 37 नग मवेशियों को मुक्त कराया गया था।

जप्त शुदा संपत्ति : आयसर ट्रक क्रमांक MP50ZE2568 कीमती करीबन 10,00,000/- रूपये, 37 नग मवेशी कीमती करीबन 2,20,000/- रूपये

गिरफ्तार आरोपी –  शाहरूख खान पिता मरहूम महफूज खान उम्र 19 साल निवासी दीवान महल की पीछे सिवनी, जुनैद खान पिता फईम खान उम्र 20 साल निवासी तालाब के पास सूफी नगर सिवनी, जिशान खान पिता शकील खान उम्र 24 साल निवासी वार्ड न. 11 अयोध्या बस्ती थाना बरघाट। आरोपियो से अभी पूछताछ जारी है जिनको कल दिनांक माननीय न्यायालय को पेश किया जावेगा।

सराहनीय कार्य :- निरीक्षक सतीश तिवारी, सउनि जयदीप सेंगर, आर. नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, अजेन्द्र पाल, सतीश इनवाती, रत्नेश कुशवाहा, आरक्षक चालक इरफान खान का योगदान रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *