Breaking
15 Jan 2026, Thu

कटंगी रोड ड्रीमलैंड सिटी गेट के सामने युवती की हत्या,

सिवनी। नगर के कटंगी रोड मोक्षधाम जाने वाले मार्ग स्थित ड्रीमलैंड सिटी के गेट के सामने स्थित एक मकान के पीछे लगभग 20 वर्षीय युवती का नग्न अवस्था में शव मिला है।

डूंडासिवनी पुलिस ने प्रथम दृश्य हत्या का मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर विवेचना जांच जारी है।

मृतक युवती की पहचान शिवानी उइके टपरा मोहल्ला जनता नगर हुई है। डुंडा सिवनी पुलिस ने शव पंचनामा बना कर पोस्टमार्डम करा हत्या की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। हत्या की वजह और कितने लोग हत्या में शामिल है यह पुलिस जांच में सामने आएगा।

आसपास के लोगों ने बताया कि बुधवार को सुबह युवती का शव देखा गया। युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे और उसके सिर मुंह में किसी ने पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी युवती जनता नगर में रहने वाली अपनी बहन के घर रह रही थी। युवती की हत्या किसने की और क्यों की फिलहाल हत्या का कारण अज्ञात है? पुलिस ने हत्या का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

बुधवार को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्षा में डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *