सिवनी

शनिवार शाम को अरी वन क्षेत्रों में बाघ ने 15 वर्षीय बालिका पर किया हमला, मौत

सिवनी। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य अंतर्गत आने वाले ग्राम लेहगी निवासी एक 15 वर्षीय बालिका को बाघ ने घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी हरवेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि शनिवार की शाम को परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम लेहगी (थाना अरी) निवासी कुमारी शिवप्यारी (15) पुत्री शशिकुमार विश्वकर्मा को बाघ ने घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला अभी वहां पर मौजूद है। मृतक के परिजनों को त्वारित दी जाने वाली राहत राशि 10 हजार रूपये दे दी गई है। आगे बताया गया कि मृतिका शिवप्यारी विश्वकर्मा के शव का पोस्टमार्टम रविवार की सुबह किया जायेगा। वन विभाग व अरी पुलिस का अमला वहां पर मौजूद है।

2 अप्रैल को खेत में महुआ बीनने गए वृद्ध पर बाघ ने किया हमला, मौत – पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत घाटकोहका बफर वन परिक्षेत्र की आगरी बीट के जंगल से लगे खेत में महुआ बीन रहे एक 62 वर्षीय वृद्ध घासीराम वर्मा पर 2 अप्रैल की सुबह बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। पेंच टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक व मुख्य वनसंरक्षक विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे घाटकोहका बफर वन परिक्षेत्र अंतर्गत आगरी बीट के कम्पाटमेंट 454 से लगे खेत में एक वृद्ध किसान घासीराम वर्मा ऐरमा गांव निवासी महुआ बीन रहा था। इसी दौरान खेत में मौजूद बाघ ने महुआ बीन रहे वृद्ध किसान पर अचानक हमला कर, जिससे वृद्ध घासीराम वर्मा की घटना स्थल पर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक एसबी सिरसैया व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पीएम कराया गया। मृतक के स्वजनों को त्वरित दी जाने वाली राहत राशि अंतिम संस्कार के लिए प्रदान कर दी गई। उपसंचालक सिरसैया ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के स्वजनों को ढांढस बंधाया। पार्क प्रबंधन ने पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति जाहिर की है। मृतक का शव पीएम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। पेंच प्रबंधन ने मृतक के स्वजनों को दी जाने वाली 4 लाख स्र्पये की आर्थिक सहायता के लिए प्रकरण तैयार कर स्वीकृति की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द स्वजनों को राहत राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। क्षेत्र संचालक ने लोगों से अपील की है कि ग्रामीण महुआ बीनने अकेले न जाएं, ग्रुप में जाएं। जंगल में प्रवेश करते समय सतर्कता व सावधानी जरूर बरतें।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *