क्राइम देश धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

यहाँ अर्थी से नीचे गिरने लगता है शव, लोग चिल्लाते हैं नीचे हो-हो

सिवनी। जन्म के बाद मृत्यु सत्य है और किसी की शवयात्रा में शामिल होने में लोग अपना पुण्य कर समझते हैं। मोक्षधाम जैसे पवित्र स्थान जहां सबको एक दिन जाना है ऐसे स्थान व इस स्थान में जाने के लिए पहुंच मार्ग की ऐसी दुर्दशा हो जहां लोग भगवान का नाम लेते हुए गुजरे और उस मार्ग में गंदगी का साम्राज्य हो इससे लोगों की भावनाएं भी आहत हो जाती हैं। एक ऐसा ही नजारा  नगर के टैगोर वार्ड और कबीर वार्ड स्थित मोतीनाला से लगे मोक्षधाम में देखने को मिल रहा है।

शव यात्रा में शामिल लोगों को नाले से बेहते गंदे पानी के साथ अत्यधिक ऊंचे-नीचे रास्तों से होकर शव लेकर गुजरना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में अर्थी से शव के नीचे गिरने की भी यहां संभावना बनी रहती है। व अर्थी के कपड़े आदि गिर भी जाते हैं।

टैगोर वार्ड में लंबे समय से मोक्षधाम पहुंच मार्ग के बीच में पड़ने वाले मोतीनाला के ऊपर पुल का निर्माण कार्य जारी है लेकिन यह काम भी अत्यधिक धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में अंतिम संस्कार के लिए जाने-आने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कई वार्ड के लोग जाते है मोतीनाला मोक्षधाम – गौरतलब है कि कबीर वार्ड और टैगोर वार्ड की सीमा में स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार के लिए यहां नगर के टैगोर वार्ड, कबीर वार्ड, सी बी रमन वार्ड, महावीर वार्ड समेत अन्य वार्ड से लोग इस मोक्षधाम में अंतिम संस्कार के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। ऐसी स्थिति में यहां किसी भी प्रकार का कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया गया है। जिसके कारण लोगों को मोतीनाला में बह रहे गंदे पानी के बीच में से काफी कठिनाइयों के साथ अर्थी को ले जाने मजबूर होना पड़ रहा है। इस मामले में नागरिकों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही पुल का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए जिससे शोकाकुल परिवार व नागरिकों को यहां अंतिम संस्कार में जाने-आने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधाओ का सामना न करना पड़े।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *