क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

प्रदीप, सुनील सहित कई सार्वजनिक क्षेत्र में शराब पीने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही

अलग अलग स्थान पर फिर 11 शराबियों पर कार्यवाही आबकारी एक्ट के 11

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के
नेतृत्व में शहर में सुरक्षित वातावरण रखने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली  सतीश तिवारी द्वारा सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर उन स्थानो पर जहां पर आम जनता का आना जाना होता है इसके साथ ही महिलाओ एवं छात्र छात्राओ की आवाजाही होती है आम जनता का आवागमन सुरक्षित कराने के उद्देश्य से थाना प्रभारी कोतवाली एवं कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा अपनी अलग अलग टीम को लेकर छिंदवाडा ब्रिज बायपास, बारापत्थर शराब दुकान एवं सार्वजनिक पार्क इत्यादि तरफ शराब दुकानो के आस पास कार्यवाही की गई जो 11 आरोपियो के विरूद्ध आबकारी
एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है।

आरोपी – आशीष पिता कोमलचंद चौरसिया निवासी सुनारी मोहल्ला सिवनी, राजकुमार पिता रामनाथ यादव निवासी परतापुर, दुर्गाप्रसाद पिता हृदयलाल जंघेला निवासी मण्डला रोड सिवनी, सुनील पिता मुन्नाप्रसाद यादव निवासी काली चौक सिवनी, प्रदीप पिता समली रजक निवासी प्रेमनगर सिवनी, अब्दुल करीम पिता अब्दुल गफ्तार निवासी जनता नगर, रविन्द्र पिता चैतराम उईके निवासी कटंगी नाका सिवनी, ओमप्रकाश पिता फागूलाल चंद्रवंशी निवासी भोगटोला कान्हीवाडा, जागेश्वर पिता कृष्णा यादव निवासी संघई थाना लखनवाडा, राजकुमार पिता लालसिंह यादव निवासी शहीद वार्ड कटंगी नाका सिवनी, दीपक पिता रामसिंह सूर्यवंशी निवासी राहीवाडा थाना बण्डोल

विशेष भूमिका : थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी तिवारी, उ.नि. राहुल काकोडिया, अशोक बघेल, स.उ.नि. दिनेश रघुवंशी, स.उ.नि संजय यादव, प्र. आर. मनोज
पाल, प्र.आर. विशाल भांगरे, प्र. आर. तिलकराम धुर्वे, आर. नीतेश, प्रतीक एवं चीता स्टाफ की अहम भूमिका रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *