सिवनी। दिनांक 17 अक्टूबर 2024 दिन गुरूवार को परम पूज्य समाधिस्थ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज व नवपट्टाचार्य श्री 108 समय सागर जी महामुनिराज व मुनि श्री पूज्य सागर जी महामुनिराज व भारत गौरव गणिनी प्रमुख दिव्य शक्ति आर्यिका श्री ज्ञानमति माता जी के अवतरण दिवस व परम पूज्य निर्यापक श्रमण समाधिस्थ मुनि श्री प्रशांत सागर जी महाराज आदि 10 महामुनिराज के संयम दीक्षा दिवस के महापर्व शरद पूर्णिमा महापर्व के अवसर पर मध्य प्रदेश की धर्म नगरी सिवनी मे विभिन्न प्रकार के भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किये।
जिसमे इस पावन अवसर पर नगर के विराजमान मूलनायक भगवान बड़े बाबा पार्श्वनाथ जी का महामस्तकाभिषेक व शांतिधारा की गई तत्पश्चात आज के दिवस जन्मे व दीक्षित हुये सभी संतो की महापूजन की गई तदुपरांत शाम:- 7:30 बजे समस्त गुरुजनो को शाम समर्पित एक शाम गुरूवर के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमे प्रतियोगी द्वारा समस्त गुरूदेवो से संबंधित संस्मरण कविता विशेष घटना भजन आदि के माध्यम से पूज्य गुरूवरो के प्रति अपनी श्रध्दा भक्ति प्रस्तुति ।
तदुपरांत इस पावन अवसर पर नवयुवक महासभा के तत्वावधान मे केशर दूध वितरण किया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।