सिवनी। तहसील लखनादौन के धूमा में स्टेडियम के साइड के ग्राउंड में काली जी की प्रतिमा को ले जाने वाले ट्राली काली जी की यात्रा के निकलने के लगभग 2 घंटे पूर्व ख़ाली ट्राले में लगे पाइप जो लगभग 15-16 फीट के थे, 11kV लाइन के नीचे आ जाने से करंट लगने की घटना हुई।
आज गुरुवार दिनांक 17/10/2024 को धूमा में पंडाल में विराजमान काली माता रानी जिनको ट्राला में रखकर शोभायात्रा निकाली जाकर विसर्जन किया जाना था। ट्राला काली माता रानी की पंडाल की तरफ आ रहा था तभी पंडाल से 300 मीटर पूर्व एक मैदान में ऊपर से गुजर रही 11kv की विद्युत लाइन के प्रभाव के चपेट में आ गया, जिससे 03 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई एवं पांच श्रद्धालु घायल हो गए। पांचों घायल श्रद्धालुओं को लखनादौन अस्पताल द्वारा जबलपुर के लिए रेफर किया गया।
तीन मृतकों में 1.मुकेश यादव पिता मुन्ना लाल (विवाहित ) 28 साल, 2.रवि पिता मुन्ना लाल विश्वकर्मा (विवाहित) 25 साल व 3.नीलेश कुशवाहा पिता राकेश कुशवाहा 24 साल की मृत्यु हो गई। वहीं पांच लोग घायल हुए हैं जिसमे अजय पिता रमेश विश्वकर्मा 35, मोनू पिता निरंजन रजक 28, निखिल पिता नेतराम शिवहरे 25, बलराम पिता भीकम यादव 14, सागर पिता संतोष उइके 14 घायल हो गए। घायल अभी लखनादौन सिविल हॉस्पिटल में स्टेबल है । घायलों के परिजनों की इच्छानुसार उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मुख्य मंत्री द्वारा मृतक़ों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने के निर्देश दिये हैं। साथ ही घायलों को ज़िला रेड क्रोस द्वारा 10-10 हजार रुपये भी उपचार सहायता दी जावेगी।
महाकाली प्रतिमा विसर्जन के चल समारोह के दौरान करंट – मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के धूमा थाना अंतर्गत मुख्यालय धूमा में महाकाली प्रतिमा के विसर्जन के चल समारोह की तैयारी के दौरान गुरुवार को करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई तथा 5 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार महाकाली प्रतिमा के विसर्जन के चल समारोह में लगाए गए ट्रक में साज सज्जा के पाइप हाई टेंशन लाइन से टकरा गए। जहाँ करंट लगने से 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा 5 लोग घायल हो गए, जिसमें से 2 गंभीर एवं 3 मामूली घायलो को इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।