सिवनी। थाना कान्हीवाडा में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट शेयर करने पर 32 वर्षीय युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की जा रही लगातार सोशल मीडिया मॉनिटरिंग व ऐसे लोग जो सामाजिक व धार्मिक वैमनस्य पैदा करने के लिये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का गलत उपयोग कर सौहार्द वातावरण बिगड़ने के लिये सामाजिक व धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट शेयर करते है के विरुध्द सक्त कार्यवाही करने के पालन में व जिन्हे सचेत करने के लिये लगातार सायबर जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है।
बावजुद एक व्यक्ति आरोपी दिलीप करवेती पिता विपत लाल करवेती उम्र 32 साल जि. ग्राम कुडो गुण्डरई थाना कान्हीवाड़ा द्वारा फेसबूक पर माँ देवी को लेकर अशोभनीय पोस्ट डालने पर प्राप्त शिकायतों पर तत्काल व संवेदनशीलता से संज्ञान लेते हुये वशिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में उक्त व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबध्द कर कानून व्यवस्था के पालन में विधिवत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे के नेतृत्व में एस आई. बलवंत तेकाम, एस. आई. अंकिता जैन, ए. एस. आई. प्रेम परतेती, प्रधान आरक्षक देवन पन्द्रे, आरक्षक सुरेश चौहान, आरक्षक शिव करपे, आरक्षक संतोष साहू, आरक्षक रूपेश उईके व थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
नोट – सभी को सूचित किया जाता है कि किसी भी प्रकार की ऐसी पोस्ट ईलेक्ट्रानिक साधनों द्वारा सोशल मीडिया पर अथवा किसी भी माध्यम से शेयर/प्रदर्शित न करे। जो समाज के ताने बाने और सामाजिक समरसता के विरूध्द हो और सामाजिक, धार्मिक सौहार्द भावनाओं को प्रभावित करती हो।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।