क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

अवैध मादक पदार्थ गांजा मोटर सायकिल से विक्रय के लिये परिवहन करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता के द्वारा जिले मे चल रहे अवैध गतिविधियो पर नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है। दिनांक 07/10/2024 को बरघाट पुलिस को मूखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काफी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय के आशय से मोटर सायकिल मे रखकर बालाघाट सिवनी मार्ग होते हुये बरघाट की ओर आ रहा है ।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक  सुनिल मेहता के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जी.डी. शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  ललित गठरे के द्वारा थाना प्रभारी बरघाट को मय पुलिस स्टाफ के सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी बरघाट के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम द्वारा मूखबिर के बताए गये स्थान ग्राम कौडिया एवं बेहरई के बीच जंगल में एक व्यक्ति लाल रंग की मोटर साईकिल में साईड में एक सफेद रंग का थैला टंगा हुआ बरघाट तरफ आते दिखाई दिया जो संदिग्ध प्रतीत होने पर उक्त मो.सा. को रोका गया मो.सा. का रजिस्ट्रेशन नंबर देखने पर एमपी.50 एमएम 5407 होना पाया गया। जो उक्त मोटर सायकिल सवार व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम शंकर पिता उमराव सिसोदिया उम्र 44 साल निवासी ग्राम खेडी जिला बैतूल (म.प्र.) का होना बताया । जिसके कब्जे मे रखे थैले के अंदर खाकी रंग की प्लाष्टिक की पन्नी से बने 06 नग पैकेट मे कुल 6 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती करीब 60,000 रूपये का एवं गांजा विक्रय परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल एमपी.50 एमएम 5407 को समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी – शंकर पिता उमराव सिसोदिया उम्र 44 साल निवासी ग्राम खेडी जिला बैतूल जप्त संपत्ति – – (1) 6 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 60,000 रूपये।, बजाज प्लेटिना एमपी.50 एमएम 5407 किमती 20000 रूपये ।

सरहानीय कार्य –  थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनीश सिंह बैस, उपनिरीक्षक ठाकुरसिंह सय्याम , सउनि सुरेश राय, प्र.आर.147 बालचंद घोरमारे, प्र. आर. 223 रविकांत ठाकुर, आर.370 उपेन्द्र नागभिरे , आर. 346 दिनेश हरदहा, आर.475 फय्याज अली, आर.575 नेपेन्द्र चौधरी का विशेष योगदान रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *