आज दो शिफ्ट में लगा स्कूल
सिवनी। संकुल शासकीय तिलक हाई स्कूल सिवनी के अंतर्गत नगर सीमा से लगे बरघाट रोड स्थित शासकीय उन्नयन माध्यमिक शाला पलारी एक परिसर एक साल अंतर्गत यहां विद्यार्थियों की दर्ज संख्या के एवज में काफी कम कमरे है। इसके चलते स्थिति यह है कि यहां स्कूल के लिए जो कार्यालय कमरा बनाया गया था उसे कार्यालय कक्ष में वर्तमान में 6 कक्षाएं लग रही थी। विद्यार्थियों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं बन पा रही थी। जिसे ताजा समाचार में ‘कमरे में ठसाठस बच्चे, कलेक्टर से दो शिफ्ट में स्कूल लगाने की रखी मांग’ शीर्षक से 4 अक्टूबर को खबर पब्लिस्ट की गई थी। जिस पर कलेक्टर संस्कृति जैन व जिला शिक्षक अधिकारी एस एस कुमरे ने एक कमरे में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को बिठाल कर पढ़ाई जाने की समस्या को गंभीरता से समझा और उक्त स्कूल में दो शिफ्ट में स्कूल के संचालन का आदेश तत्काल दिया। जिसके चलते स्कूल के प्रधान पाठक में सोमवार को दो शिफ्ट में स्कूल लगवाए। जिसके चलते छात्र-छात्राएं कमरों में सुविधाजनक बैठकर आज पढ़ाई कर सके। इस व्यवस्था से ग्रामवासियों में भी कलेक्टर और डीईओ के इस आदेश से प्रसन्नता व्याप्त है।
ग्राम पंचायत पलारी के सरपंच राम गोपाल डेहरिया व गौरी शंकर ठाकुर, रविंद्र सिंह ठाकुर, राकेश डहेरिया, संतोष डहेरिया, हीरालाल आदि ने शासन प्रशासन से मांग की थी कि स्कूल को 2 शिफ्ट में लगाया जाए। जिससे यहां सुबह की पाली में आने वाले बच्चे और इसके बाद की दूसरी पाली के बच्चे तीन कमरों में सुविधाजनक स्थिति में विद्या अध्ययन कर सकें। वही इस मामले में सरपंच राम गोपाल ने बताया कि स्कूल को दो शिफ्ट में लगाए जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव भेजा जा चुका है। यह प्रस्ताव अगस्त माह में भेज दिया गया था।
शासकीय उन्नयन माध्यमिक शाला पलारी में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक 11 कक्षा संचालित हो रही थी, जिसमें यहां 138 छात्र छात्राएं अध्यनरत थे। स्कूल में पढ़ाई के लिए दो कमरे हैं और एक ऑफिस कमरा है। जहां कार्यालय कक्ष को भी पढ़ाई के लिए प्रयुक्त किया जा रहा था। इस प्रकार स्कूल में सिर्फ तीन कमरों में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक विद्यार्थियों को बिठाया जा रहा था। इसके चलते विद्या अध्ययन कार्य की प्रभावित हो रहा था। वही इस मामले में स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक मनोज पांडे ने बताया कि आदेश मिलने के बाद आदेश का पालन करते हुए आज सोमवार से 2 शिफ्ट में स्कूल लगाया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।