सिवनी। गांव की सड़क के किनारे तक गांव में बने कई मकानों की पार, आंगन आदि सड़क की और अधिक आगे तक घर मालिकों द्वारा निर्माण कर दिए जाने से सड़क काफी संकीर्ण हो गई थी जिसके चलते गांव के अंदर की सड़क काफी संकीर्ण होने व यहां से गुजरने वाले बड़े चौपाया वाहनों की आवाजाही में चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। रविवार को ग्रामवासियों के सहयोग से गांव लोनिया में शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाया गया।
इस मौके पर जनपद सदस्य पति कोमल सिंह बघेल, सरपंच जय सिंह परते, सचिव मुरारीलाल सनोडिया व गणमान्य ग्रामवासी मौजूद थे।
ग्राम पंचायत लोनिया लगभग 150 घर की बस्ती है, तथा आबादी लगभग 800 की है। ग्रामपंचायत लोनिया के अंतर्गत गांव ढेकी व हिवरा आते हैं। गांव ढेकी की आबादी 828 व हिवरा की 484 है। 2127 की आबादी वाले लोनिया ग्रामपंचायत में एक जेसीबी व ट्रेक्टर के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।