सिवनी। बेटा ही पिता की चिता को मुखाग्नि देता है, यह बात अब गुजरे जमाने की हो चुकी है। शुक्रवार को यहां भी यह रूढ़ीवादी परंपरा तब टूटती नजर आई, जब एक बेटी ने बेटे का फर्ज निभाते हुए पिता का अंतिम संस्कार किया। बेटी पिता की अंतिम यात्रा में श्मशान तक साथ गई और वहां उन सभी रीति रिवाजों को निभाया, जो बेटा करता है। सिवनी शहर के द्वारकानगर निवासी समाजसेवी पत्रकार विपिन शर्मा (52) का लंबी बीमारी की वजह से गुरुवार
दोपहर नागपुर में निधन हो गया। उनकी इकलौती संतान दिव्यांशी शर्मा (18) इंदौर में अध्ययनरत है। सूचना मिलने के बाद वह घर पहुंची। शुक्रवार को रिश्तेदार, सगे संबंधी, परिचित आ गए। चिता को कौन आग देगा, यह सवाल उठने से पहले ही बेटी ने स्पष्ट कह दिया कि वह ही अपने पिता का अंतिम संस्कार करेगी। इसके बाद वह पिता की शव यात्रा में शामिल हुई। कटंगी रोड स्थित मोक्षधाम पर पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।