कृषि क्राइम मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

बिजली अधिकारी जागेंगे, जब हो जाएगी बड़ी घटना! 3 साल से बैठे हैं आँखे मूंदे

सिवनी। नगर के समीप भैरोगंज महामाया वार्ड से कुछ दूर आगे अमरवाड़ा रोड स्थित ग्राम पंचायत लोनिया में 4 वे ब्रिज के समीप पिछले 3 सालों से बिजली का पोल तिरछा होकर एक पेड़ पर झुक गया है। इस मामले की शिकायत ग्रामवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को कई बार की लेकिन उनके कान में अभी तक जो नहीं रेंगी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरवगंज महामाया वार्ड मोक्ष धाम के आगे बाईपास फोर वे पुल के समीप गांव लोनिया में सड़क के किनारे बिजली का खंभा लगा हुआ है उक्त बिजली का खंबा पिछले लगभग तीन सालों से वहां समीप के पेड़ की शाखों पर टिका हुआ है इसके साथ ही बिजली का तार जमीनी सतह के काफी निकट से झूल रहा है जिसके चलते यहां से गुजरने वाले ग्राम वासियों को कभी भी बिजली करंट लगने का खतरा बना रहता है साथ यहां से मवेशियों के गुजरने से बिजली का तार फस जाए वह करंट से कोई बड़ा हादसा हो जाए इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।

वही ग्रामवासियों में बालमुकुंद दुबे, नितेंद्र ठाकुर, आरके राय, मुकेश मरावी, लोकेश मरावी, राजा गोस्वामी, आनंदी विश्वकर्मा आदि ने बताया कि यहां लगा बिजली का पोल कई सालों से झुका है जिसके तार नीचे की ओर काफी लटक रहे हैं। साथ ही बिजली का पोल जो पेड़ पर अटका हुआ है वह पेड़ भी सूख गया है। बारिश के चलते पेड़ की जड़े भी कमजोर हो गई हैं। साथ ही तेज हवाओ के चलने पर कभी भी पेड़ गिर जाए इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में पेड़ की शाखाओं में अटके बिजली का खंबा भी जमीन में गिर सकता है और यहां कभी भी करंट लगने की कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।

इस मामले में ग्रामवासियों ने बताया कि इसकी सूचना लाइनमैन व बिजली के आला अफसर व वन विभाग के अधिकारी को भी कर दी गई है लेकिन शिकायतों के बाद भी अधिकारी इस और जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *