झिंझरई खरीदी केंद्र को केदारपुर समिति या क्षेत्रीय समूह को खरीदी दिए जाने की मांग

सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदूर सरकारी धान गेहू खरीदी केंद्र 2 मई 2011 से पुराने प्राथमिक शाला ग्राउंड में अबाध संचालित है पर सिवनी खाद एवं आपूर्ति अधिकारी की मिलीभगत से उनन्त विपणन समिति को खरीदी देना किसानों ने पूर्णतः गलत माना है। किसानों ने बताया कि उक्त समिति धनोरा में खरीदी की थी 2020 में और काम अच्छा था तो धनोरा छोड़ झिंझरई क्यों आईं? या लाखो रूपये लेकर किसानों का शोषण करने भेजे यह जाँच का बिषय है। वही समाजसेवी नारायण सिंह पटेल ने मांग करते है की केदारपुर समिति डिफाल्टर हुई तो नोटिफिकेशन जारी क्यों नही किया गया, छुपाया क्यों? वही झिंझरई की साख समिति गठन की मांग कई वर्षों की गई फिर अभी तक क्यों नही हुई? वही आत्म निर्भर भारत के तहत महिला शास्क्ति कारण भारत सरकार की मंशा अनुरूप गेंहू खरीदी के लिए स्थानीय स्वसहायता समूह के आवेदन जिले के मांग की गई। जिस पर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग किसानों के हित और स्थानीय लोगो को रोजगार मिले महिला आत्म निर्भर बने के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम और खरीदी केंद्र के लिए प्राप्त आवेदन को को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता संरक्षण संचनालय भोपाल को पत्र भेजा। जिसका क्रमांक 558 है दिनाँक 24 मार्च 2021 वहीँ उक्त भोपाल कार्यालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता संरक्षण संचनालय भोपाल के द्वारा मध्यप्रदेश के जिला सिवनी, भोपाल, कटनी, गुना कलेक्टर के पत्र को संज्ञान में लिया और पीआर एलएम एवं एफ पि ओ के एप्रोवल पंजीयन के आधार पर खरीदी का जिम्मा समूह को दिया। जिसके पत्र क्रमांक 5071/उपार्जन/2021 कलेक्टर को जारी किया। जिस पर झिंझरई भी है। वही उक्त सूची में उनन्त बिपनं समिति का नाम नही। फिर कैसे खरीदी का जिम्मा वही मध्यप्रदेश शासन के आदेश की अवहेलन की गई। वही झिंझरई खरीदी केंद्र के किसान की मांग है कलेक्टर से की केदारपुर के कर्मचारी या क्षेत्रीय समूह से खरीदी कराये और समिति का कमीशन कितना होगा, धुलाई कितनी, हम्माल कितनी, सिलाई कितनी, कितना गेहू कट्टी में तुलाई होगी कितना रेट होगा और प्रतिदिन ट्रांसपोर्टिंग हो, प्रतिदिन क्षमता के आधार पर किसानों को बुलाये कोविट-19 की गाइड लाइन के अनुसार और गरीबो का निवाला, मध्यान भोजन ख़राब न हो के साथ खरीदी केंद्र क्या क्या सुविधा है। वही झिंझरई में सहकारी समिति खरीदी करे या क्षेत्रीय समूह अन्य बहार के नही की मांग कलेक्टर से की है। वही उनन्त विपणन को नही दिया जाये की मांग भी की गई है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *