सिवनी। इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी के महिला चिकित्सा कक्ष में “प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान” के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें सामान्य गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ-साथ ही हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का विशेष जांच का शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय सिवनी की महिला-चिकित्सकों के साथ निजी चिकित्सक की भी सेवाएं दी गई।
शिविर में डॉ.चेतना बान्द्रे, डॉ.एम.एस.नागले, डॉ.सृष्टि बृम्हे
एवं डॉ.सोनम कटरे के द्वारा महिलाओं की जांच की गई एवं ए.एन.सी महिलाओं की संपूर्ण जांच के साथ ही उनकी ओ.जी.टी.टी., सोनोग्राफी, सिकल सेल(ज्योति डेहरिया),
एचआईवी,वीडीआरएल(फौजिया अंजुम कुरैशी/मीना यादव/ललिता सनोड़िया,ज्योति चंद्रवंशी,) व फ्लोरोसिस(श्री संदीप सोनकेसरिया, देव. डेहरिया) की सैम्पलिंग/जाॅंच भी ए.एन.सी.क्लीनिक में की गई।
इस आयोजन की भूमिका में “ए.एन.सी. क्लीनिक प्रभारी श्रीमती एस.परते” के साथ ही नर्सिंग ऑफिसर एच.बोपचे, के.सोनी, अनुराधा शुक्ला एवं एन.ठाकरे के द्वारा अपनी सेवाएं दी गई।
चूंकि शिविर में गर्भवती महिलाएं समीप ग्रामों के साथ-साथ दूरस्थ ग्रामों से भी आती हैं इसलिए उनके लिए फल वितरण (केला, सेब व बिस्किट का) भी किया गया एवं गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी पोर्टल में तुरंत ही डाटा एंट्री आपरेटर भूनेश्वरी तुरकर द्वारा की गई। एवं श्रीमती श्यामा बघेल व श्रीमती सुनीता कर्मचारी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।