क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

मातृधाम से ट्रेन की छिंदवाड़ा तक टिकिट भी लिया, लेकिन दिया झिलमिली तक, हुई शर्मिंदगी

सिवनी। ट्रेन की टिकिट लेकर वही जब किसी रेलयात्रियों को सभी के सामने जुर्माना भरना पड़े, और आगे का सफर शर्मिंदगी व दुःख के साथ करना पड़े तो इसे क्या कहा जाए। ऐसा ही मामला कई यात्रियों के साथ हुआ है।

नैनपुर से छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों के साथ मातृधाम में टिकट बनाने वाले रेल कर्मचारी द्वारा धोखाधड़ी की जा रही है। मातृधाम से छिंदवाड़ा का 15 रुपये किराया लेकर मातृधाम से झिलमिली का टिकट दिया जा रहा है। जो की 10 रुपये का है। यात्रियों को इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब TC द्वारा झिलमिली के बाद टिकट चेक किया गया और टिकट मातृधाम से झिलमिली का पाया गया । तथा ऐसा किसी एक व्यक्ति के साथ नही बल्कि डिब्बे में बैठे अन्य बहुत से पैसेंजर के साथ हुआ।

इस स्थिति को जानने के बाद भी TC  द्वारा प्रति व्यक्ति 260 रुपये  की चलानी कार्यवाही की गई। साथ ही साथ यात्रियों से अभद्र व्यवहार भी किया। इस विषय में छिंदवाड़ा सिवनी प्रणमोती जिला छिंदवाड़ा के निवासी अमृतलाल सनोडिया तथा अन्य यात्रियों जिन पर चलानी कार्यवाही की गई के द्वारा छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में प्रभारी अधिकारी के पास लिखित शिकायत की दर्ज की गई है। पीड़ित ने रेल मंत्री, drm समेत रेल अधिकारियों से मांग की है कि टिकिट लेने के बाद भी जो मानसिक क्लेश हुआ दोषियों की तरह जुर्माना देना पड़ा इसकी भरभाई की जाए। लापरवाह तरीके से टिकिट देने वाले का ठेका निरस्त किया जाए व मात्रधाम से जो टिकिट दे रहे है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *