सिवनी। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) सिवनी में नेत्र रोग विभाग द्वारा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त गुरुवार से 8 सितंबर तक आयोजित किया गया है। जिसमें मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर परवेज अहमद सिद्दीकी, डॉक्टर दिव्या रामरायका (सहायक प्राध्यापक नेत्र रोग विभाग), सीनियर रेजिडेंट, ट्यूटर, जूनियर रेजिडेंट द्वारा नेत्रदान पखवाड़े के उपलक्ष में 5 सितंबर 2024 को रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें नेत्रदान के महत्व को बताया गया। इस पखवाड़े में लोगों को बताया गया कि नेत्र का पारदर्शी हिस्सा जिसको हम कॉर्निया कहते हैं, उसका मरणोपरांत 6 घंटे के भीतर दान किया जाता है तथा इससे चेहरे पर किसी प्रकार की विकृति भी नहीं आती है।
इस आयोजन में लोगों को भ्रांति को स्पष्ट किया गया कि नेत्रदान की प्रक्रिया में 15-20 मिनट का समय लगता है तथा इसे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में देरी नहीं होती है। एक मनुष्य के नेत्रदान से दो से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी आ सकती है। इस पखवाड़े की जागरूकता बेहद महत्वपूर्ण है। सार्वजनिक ज्ञान को बढ़कर और नेत्रदान को एक सामान्य और सम्मानित अभ्यास बनाकर हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि अधिक लोग इस महत्वपूर्ण कार्य में भाग ले।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।