झोतेश्वर। प्रदेश के सभी जिलों में अनफिट वाहनों की धमाचौकड़ी मची हुई है। वाहनों में नंबर प्लेट भी अस्पष्ट हैं। बसों में जहां सवारी के आने-जाने की व्यवस्था बनाई गई है वहीं मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में कहीं कमांडर में तो कहीं पिकअप वाहन में क्षमता से कहीं अधिक सवारी भरकर वाहन चालक और मालिक सरेआम मुनाफा कमा रहे हैं। वहीं लोगों की जान जोखिम डालकर सड़कों पर सरपट्टा वहां दौड़ा रहे हैं। जिसके कारण गांव के भोले भाले ग्रामीण दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं, तो कोई अपनी जान गवा रहे हैं। इन सब की जानकारी मध्य प्रदेश के हर जिले में मौजूद आरटीओ अधिकारी को है और वे यह सब देख भी रहे हैं। इन सब के बावजूद अधिकारियों ने अधिकारी अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर साठगांठ में ही लगे हुए हैं।
रविवार को सुबह झोतेश्वर चौकी अंतर्गत झोतेश्वर से कुंडा रोड मार्ग पर गुजर रहे क्षमता से अधिक सवारी भरकर ले जा रहा है एक वाहन गांव श्यामनगर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस सड़क दुर्घटना में गांव के भोले भाले ग्रामीण महिलाएं, पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिन्हें वाहन घायलों को मौके पर मौजूद बटालियन की कुछ जवान व ग्रामवासियों ने उपचार के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहीं आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर छोटे-बड़े वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी भरकर रोज ढुलाई हो रही है और अधिक कमाई अधिक फेरे के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट रहे हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
इस मामले में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से गुहार लगाई है कि इस प्रकार की अनियमितताएं प्रदेश के किसी भी जिले में ना हो और भोले भाले यात्री असमय ही अपनी जान ना गवाएं व घायल ना हो। साथ ही इस मामले में दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।