सिवनी। मंगलवार को रक्षाबंधन के दूसरे दिन भुजलिया के दिन अपने चाचा को लेने जा रहे 40 वर्षीय व्यक्ति पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। जहां बुधवार को दोपहर उसका शव मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को दोपहर पोरू पोरसिंग सनोडिया पिता लालू लाल सनोडिया निवासी कोनियापार (40) बाइक से अपने चाचा को लेने गया हुआ था। जोरदार बारिश होने पर थोड़ी देर की बारिश में भी नदी नाले उफान पर आ गए थे वहीं वेनगंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया था और बम्होडी से कोनियापार के बीच पल के ऊपर बह रहे पानी के चलते पोरू ने अपनी बाइक सड़क के किनारे खड़ी कर वह पैदल ही पुल पार करने लगा। वही पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया। नदी में पोरू की तलाश परिजन व अन्य लोग कर रहे थे। वहीं बुधवार को लगभग दोपहर 12 बजे नदी से लगभग चार-पांच किलोमीटर दूर पोरू का शव मिला। परिजनों ने बताया कि वह सिवनी में टेलरिंग का कार्य करता था और उसके दो बच्चे हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।