Breaking
8 Dec 2025, Mon

वर्दी वाला पुलिस! शराब पीने महिला से मांगा रुपये, नही मिले तो,,,

सिवनी। रविवार की रात्री में प्रार्थिया श्रीमति प्रागा बाई पति काशीराम पारधी निवासी गंगेरूआ टोला थाना बंडोल ने रिपोर्ट लेख कराई कि उसके घर पर एक व्यक्ति पुलिस की बर्दी पहने आया और शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगा इसने नाम पता पुछी तो उसने अपना नाम प्रीतम उर्फ बिट्टू पिता शिवकुमार शर्मा निवासी गुरैया थाना चौरई का रहने वाला बताया पैसे देने से मना करने गंदी गंदी गालिया देकर हाथ मरोड दिया और धक्का देकर जमीन मे गिरा दिया और थाना मे रिपोर्ट पर जान से मारने थी धमकी दिया उसी समय ग्राम कोटवार और रूपेन्द्र पारधी ने आकर बीच बचाव किये है, व डायल 100 वाहन मे सूचना देकर पुलिस ने उस बर्दी वाले को लेकर थाना आये है बताई थी। रिपोर्ट पर उक्त आरोपी प्रीतम उर्फ बिट्टू शर्मा के विरूध्द धारा 205,296,115 (2) 119 (1) 351(2) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जी.डी. शर्मा, एसडीऔपी सिवनी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल व्दारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी प्रीतम शर्मा की डियूटी के संबध मे तस्दीक पर वह नकली पुलिस वाला होना पाया गया है। जो पुलिस की वर्दी पहन कर अवैध रूप से पैसे की मांग कर रहा था, आरोपी से पुलिस की मोनो लगी वर्दी व मोटर सायकिल मोबाईल जप्त किया गया है।

कई जगहों पर किया अपराध – आरोपी से जप्त मोटर सायकिल की तस्दीकी पर उक्त मोटर सायकिल भी चोरी की है जिसके संबध मे थाना कोतवाली जिला छिन्दबाडा मे अपराध कायम है, आरोपी का आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया गया जो पुर्व मे थाना अमरवाडा, चौरई, छिन्दवाड़ा, चांद लखनबाडा मे भी अपराध घटित किया है जिसके विरूध्द कुल 13 अपराध दर्ज है। आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया जाता है।

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी बंडोल उ.नि.राजेश कुमार दुबे, सउनि मायाराम धुर्वे, प्र. आर. अमर उईके, आर. सतेन्द्र चन्द्रवंशी राहुल कुशवाह, सतीश पाल सै. नारायण डेहरिया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *