सिवनी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जिले में आगमन हुआ। जहाँ कारगिल में पदस्थ आर्मी के जवान के पिता की हत्या उनके पडोसी द्वारा किए जाने पर उचित न्याय की गुहार जवान ने प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन से लगाई है।
पीड़ित ने बताया कि रंजीत पटले (आर्मी) ग्राम पिण्डई खुर्द पोस्ट केसला कलां का निवासी हूं। मैं इस समय 508 ऐ. एस. सी. बटालियन कारगील में पदस्त हूं। मेरा परिवार ग्राम पिण्डई खुर्द में निवासरत हैं। दिनांक 31 जुलाई 2024 दिन बुधवार को ग्राम के ठाकुर प्रसाद श्रीवेल और उसका पुत्र मंगेश श्रीवेल ने रात्रि लगभग 9 बजे मेरे घर आकर मेरे पिताजी श्री गौरीशंकर पटले जी के उपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। बरघाट थाना में जिसकी विधिवत एफ.आई.आर दर्ज कराई गई हैं। इलाज के दौरान जिला अस्पताल सिवनी में मेरे पिताजी की दिनांक 02 अगस्त 2024 दिन शुकवार को दर्दनाक मृत्यु हो गई।
पीड़ित रंजीत पटले ने सीएम से मांग करते हुए कहा कि प्रशासन को आदेश पर हत्या के आरोपी ठाकुर प्रसाद श्रीवेल और उसके पुत्र मंगेश श्रीवेल को उचित कार्यवाही करते हुए कठोर से कठोर रूप से दंण्डित किया जावे।
वही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सिवनी जिला प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय में भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री यादव ने सिवनी की लाड़लीबहनों से आत्मीयता से राखी बंधवाई।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रही है, एक के बाद एक निर्णय प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संपूर्ण अगस्त माह श्रावण उत्सव माह के रूप में मनाया जा रहा है।आने वाली 10 तारीख को लाड़ली बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपये की राशि के अतिरिक्त 250 रुपये रक्षाबंधन के लिए दिये जा रहें हैं। उसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हितग्राही एवं गैस कनेक्शनधारी बहनों को 450 रुपये की राशि दी जायेगी।मुख्यमंत्री यादव ने अतिवृष्टि से प्रभावित कृषकों एवं आम जनों से कहा कि सरकार सदैव आपके साथ खड़ी है। अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसलों एवं मकान तथा अन्य सम्पतियों की क्षति का आंकलन कर त्वरित रूप से मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री को आशीष मानाठाकुर ने दिया पत्र पशु चिकित्सालय सिवनी की कमियों को किया जाए दूर
वेटनरी हॉस्पिटल सिवनी में सिविल सर्जन , आधुनिक उपकरण ,चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए आशीष मानाठाकुर
अमुख पशुओं के चिकित्सा एवं सुधार के लिए सिवनी जिले में निरंतर सामाजिक बंधु अपने अपने स्तर से समाज में जागरूकता अभियान चलाने का काम कर रहे हैं और अपने अपने स्तर से पशुओं की व्यक्तिगत मदद कर रहे हैं ऐसे सामाजिक आमजनों की आवाज को प्रदेश स्तर तक पहुंचाने के लिए आज भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष माना ठाकुर ने पशु चिकित्सालय सिवनी की खामियों को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर पत्र सौपा आशीष माना ठाकुर ने अपने पत्र में अमुख पशुओं की परेशानियों को देखते हुए निरंतर हो रही घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री जी को अगवत करवाया जिसमें स्ट्रीड डॉग्स एवं पशुओं के साथ हो रही दुर्घटनाये चिंताजनक हैं जिसकी वजह से अगर किसी स्ट्रीट डॉग्स या पशुओं की दुर्घटनाएं हो जाए तो ऑपरेशन हेतु सिवनी जिले से बाहर नागपुर या जबलपुर जाना पड़ता है इसके उपरांत तत्काल ऑपरेशन न होने पर पशुओं को अपनी जान गवानी पड़ती सिविल सर्जन के ना होने के कारण अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है पशु चिकित्सालय में सिविल सर्जन होंगे तो पशुओं का तत्काल उपचार किया जा सकेगा जिससे आमुख जीवों की जान बचाई जा सकती है इसीके साथ आधुनिक उपकरणों में ब्लड टेस्ट ,पैथोलॉजी लैब , एक्सरे मशीन सहित ऑपरेशन सहित समस्याओं को दृष्टिगत ध्यान में रखते हुए पशु चिकित्सालय सिवनी में पर्याप्त आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता कराई जाये ताकि वेटनरी हॉस्पिटल में पशु चिकित्सक की कमी को दूर किया जाना चाहिए जिससे पशु चिकित्सालय सिवनी की इस्तिथी में सुधार आ सके आशीष माना ठाकुर ने बताया कि पशुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पत्र सोपा गया आशीष माना ठाकुर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने पत्र की गंभीरता को समझकर जल्दी ही काम करेंगे इसका आश्वासन दिया है
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।