सिवनी। महाविद्यालय का विकास तथा अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक सुविधायें प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। उक्ताषय के विचार शासकीय महाविद्यालय बरघाट की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र राहंगडाले ने दिनांक 01.08.2024 को महाविद्यालय में आयोजित जनभागीदारी समिति की बैठक में कही। बैठक में सर्वसम्मति से छात्र/छात्राओं को मूलभूत सूविधायें उपलब्ध करवाने जिसमें पेयजल व्यवस्था, प्रायोगिक सामग्री, फर्नीचर, नोटिस बोर्ड, फोटोकापी मषीन आदि उपलब्ध करवाने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये गये।
महाविद्यालय में स्ववित्तीय योजनांतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों को शासनाधीन करने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम जनभागीदारी समिति द्वारा संचालित किय जा रहे है। इस सभी पाठ्यक्रमों को शासन स्तर से आरंभ होने से अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को फायदा होगा साथ ही महाविद्यालय में शैक्षणिक तथा अषैक्षणिक कर्मचारियों के पद स्वीकृत हो जावेगें।
जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री अनिल पाठक ने प्रस्ताव रखा कि महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं / षासन की छात्रवृत्ति / संचालित पाठ्यक्रमों का पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जावे, जिससे महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की प्रवेष संख्या में वृद्धि होगी। साथ ही क्षेत्र के 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय का भ्रमण करवाया जावे जिससे महाविद्यालय में प्रवेषित छात्र/छात्राओं की संख्या में वृद्धि हो सके।
बैठक में जनभागीदारी समिति सदस्य गौरव राहंगडाले, विनोद रजक, महादेव तेकाम, भूपेन्द्र बघेल, उच्चतर विद्यालय सिवनी, विजय टेंभरे, जितेन्द्र कटरे, पी. आर. देशमुख, श्रीमती सरला नरेती, शासकीय कन्या मा. शाला सहित डॉ. बी.एल. इनवाती, डॉ. प्रदीप त्रिवेदी, डॉ. हरिहर सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।